


राजधानी दिल्ली के एक स्कूल को एक बार फिर बम की धमकी भरा ईमेल मिला है। जानकारी के अनुसार, यह स्कूल द्वारका सेक्टर-7 में स्थित है। दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक, उन्हें सुबह करीब 7 बजे इस धमकी की सूचना मिली थी।
घटना की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस, फायर ब्रिगेड और बम निरोधक दस्ता तुरंत मौके पर पहुंच गए हैं और स्कूल परिसर की जांच की जा रही है।
यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी 18 अगस्त को द्वारका स्थित दो स्कूलों और एक कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इनमें दिल्ली पब्लिक स्कूल, द्वारका भी शामिल था। उस समय भी सुरक्षा के मद्देनज़र स्कूलों को खाली कराया गया था।
फायर विभाग और पुलिस ने शुरू की जांच
धमकी भरा मेल मिलने के बाद से ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। फायर डिपार्टमेंट और पुलिस की टीम ने स्कूल परिसर में गहन जांच शुरू कर दी है। अब तक 10 से ज्यादा स्कूलों की तलाशी पूरी की जा चुकी है। पुलिस अब धमकी भेजने वाले ईमेल के सोर्स यानी ओरिजिन की जांच में जुटी है।
पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां
गौरतलब है कि इससे पहले भी 16 जुलाई को दिल्ली के द्वारका, पश्चिम विहार और हौज खास स्थित पांच स्कूलों को बम धमकी मिली थी।इस तरह की घटनाओं ने छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों में डर का माहौल बना दिया है।
सबसे चिंता की बात यह है कि ये धमकियां लगातार ईमेल के जरिए भेजी जा रही हैं, जिससे सुरक्षा एजेंसियां और दिल्ली पुलिस पूरी तरह सतर्क हो गई हैं।