


शुद्ध देसी घी को रोटी पर लगाकर खाने से लेकर सब्जी में मिलाकर खाने तक के आपने कई फायदे आपने सुने होंगे। यहां तक कि हड्डियों की मजबूती के लिए भी देसी घी एक अच्छा स्त्रोत माना जाता है। इतना ही नहीं, देसी घी को कई तरह से फायदेमंद माना जाता है। सिर्फ घी का सेवन करना ही बल्कि इसे शरीर के कुछ अंगों पर लगाना भी काफी फायदेमंद होता है। नाक या सिर पर घी लगाकर आप कई तरह से फायदा पा सकते हैं लेकिन क्या आपको पेट के बीचों बीच यानी नाभि में घी लगाने के फायदों के बारे में पता है? अगर नहीं, तो आइए आपको ऐसे कई अचूक फायदों के बारे में बताते हैं जो पेट की नाभि पर घी लगाने से होते हैं।
स्किन के लिए फायदेमंद
देसी घी का इस्तेमाल सिर्फ स्किन के लिए ही अच्छा नहीं माना जाता है बल्कि, शरीर के अन्य अंगों को भी सेहतमंद रखने के लिए लाभकारी होता है। पेट की नाभि पर दो बूंद देसी घी अगर आप रोजाना रात में लगा लेंगे तो पेट दर्द, कब्ज जैसी तमाम समस्याओं से भी आपको मुक्ति मिल सकेगी।
घुटनों के दर्द से छुटकारा
रोजाना रात में सोने से पहले नाभि में देसी घी डालकर मालिश करें। ऐसा करने पर आपको जल्द ही अपने घुटनों के दर्द से छुटकारा मिल सकेगा। आप चाहें तो अधिक फायदा पाने के लिए हल्का गुनगुना घी करके अपने घुटने पर लगा सकते हैं। इसकी मालिश और सिकाई से भी फायदा पहुंचता है।
ड्राई स्किन की समस्या दूर होगी
सर्दियों में लोग ड्राई स्किन की समस्या से परेशान रहते हैं, जिससे राहत दिलवाने में देसी घी काम आ सकता है। आप अगर रोजाना रात में सोने से पहले पेट की नाभि में दो बूंद देसी घी डालते हैं तो आपकी स्किन संबंधित समस्या दूर हो सकती है। इसी के साथ ही होंठों को मुलायम करने के लिए भी आप नाभि में घी डाल सकते हैं। रोजाना देसी घी लगाने से आपको खुद अपने होंठ पहले से मुलायम और गुलाबी दिखने लगेंगे।