छह दिन में 1.11 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन
इस वर्ष अमरनाथ यात्रा के पहले छह दिनों में 1.11 लाख से अधिक श्रद्धालु पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं। वहीं आज बुधवार को जम्मू के भगवती नगर यात्री निवास से 7,579 श्रद्धालुओं का नया जत्था कश्मीर की ओर रवाना हुआ।
Img Banner
profile
Richa Gupta
Created AT: 09 जुलाई 2025
178
0
...

इस वर्ष अमरनाथ यात्रा के पहले छह दिनों में 1.11 लाख से अधिक श्रद्धालु पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं। वहीं आज बुधवार को जम्मू के भगवती नगर यात्री निवास से 7,579 श्रद्धालुओं का नया जत्था कश्मीर की ओर रवाना हुआ। अधिकारियों ने बताया कि यात्रा की शुरुआत 3 जुलाई से हुई थी और तब से लेकर अब तक 1.11 लाख से ज्यादा यात्रियों ने दर्शन किए हैं। सुरक्षाबलों की निगरानी में आज दो अलग-अलग जत्थे रवाना किए गए। पहले जत्थे में 133 वाहन शामिल थे, जिनमें 3,031 यात्री थे, जो सुबह 3:25 बजे बालटाल बेस कैंप के लिए रवाना हुए। वहीं, दूसरे जत्थे में 169 वाहन और 4,548 यात्री थे, जो सुबह 3:40 बजे नुनवान (पहलगाम) बेस कैंप के लिए रवाना हुए।


श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (SASB) के अधिकारियों के मुताबिक जम्मू के भगवती नगर यात्री निवास से पहुंचने वालों के अलावा, कई श्रद्धालु सीधे बालटाल और नुनवान (पहलगाम) बेस कैंप पर जाकर ऑन-द-स्पॉट रजिस्ट्रेशन कर यात्रा में शामिल हो रहे हैं। इस बीच मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर में अगले 24 घंटों के दौरान बारिश, कहीं-कहीं तेज बौछारों और गरज-चमक की चेतावनी दी है। इसके बावजूद प्रशासन ने सुरक्षा और सुविधाओं के इंतजामों में कोई कमी नहीं छोड़ी है।


विगत 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन इलाके में पाकिस्तान समर्थित आतंकियों द्वारा पर्यटकों को धर्म के आधार पर अलग कर 26 नागरिकों की हत्या किए जाने के बाद से सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। इस वर्ष की अमरनाथ यात्रा के लिए सेना, बीएसएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी और जम्मू-कश्मीर पुलिस की तैनाती के अलावा 180 अतिरिक्त केंद्रीय अर्धसैनिक बल (CAPFs) की कंपनियों को भी लगाया गया है। पूरे मार्ग पर ट्रांजिट कैंप्स, बेस कैंप्स और गुफा तक जाने वाली सड़क को पूरी तरह सुरक्षा बलों ने कवर किया है। वहीं स्थानीय लोगों ने इस बार की यात्रा में फिर से अपना पूरा सहयोग दिखाया है। जब पहले जत्थे के यात्री काजीगुंड में नवयुग टनल पार कर घाटी में दाखिल हुए, तब स्थानीय लोग फूल-मालाओं और स्वागत बोर्ड के साथ उनका स्वागत करने पहुंचे।


इस वर्ष अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई को शुरू हुई और यह 9 अगस्त को समाप्त होगी, जो श्रावण पूर्णिमा और रक्षाबंधन पर्व के साथ मेल खाती है। यह यात्रा कुल 38 दिनों तक चलेगी। पवित्र गुफा 3888 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है और श्रद्धालु वहां दो मार्गों से पहुंचते हैं-पहलगाम और बालटाल। परंपरागत पहलगाम मार्ग से यात्रा करने वाले श्रद्धालु चंदनवारी, शेषनाग और पंचतरणी से होते हुए करीब 46 किलोमीटर की दूरी तय कर चार दिनों में गुफा तक पहुंचते हैं। वहीं, बालटाल मार्ग छोटा है, जिसमें केवल 14 किलोमीटर पैदल चलकर एक ही दिन में दर्शन कर श्रद्धालु बेस कैंप लौट आते हैं। इस वर्ष सुरक्षा कारणों से हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध नहीं है, जिससे सभी श्रद्धालुओं को पैदल यात्रा करनी पड़ रही है। फिर भी श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है और हर दिन हजारों की संख्या में लोग बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

National

See all →
Durgesh Vishwakarma
उमा भारती ने ऑपरेशन सिंदूर पर उठे सवालों का दिया करारा...
उमा भारती ने ANI को दिए इंटरव्यू में कहा कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को वापस लेना भारत का उद्देश्य है। ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठाने वालों को राजनीति छोड़ने की नसीहत दी। मालेगांव केस को बताया तुष्टीकरण की राजनीति का हिस्सा।
8 views • 51 minutes ago
Sanjay Purohit
महज 38 की उम्र में 'पवित्र रिश्ता' फेम एक्ट्रेस प्रिया मराठे का निधन
मराठी मनोरंजन जगत की लोकप्रिय अभिनेत्री प्रिया मराठे का 38 साल की उम्र में निधन हो गया है। जानकारी के अनुसार एक्ट्रेस कैंसर से पीड़ित थीं।
13 views • 53 minutes ago
Sanjay Purohit
भारत के अडिग रुख से खिसियाए ट्रंप, अब यूरोपीय देशों से भी नई दिल्ली पर टैरिफ लगाने को कहा
अमेरिका का दावा है कि भारत रूसी तेल खरीद रहा है और उससे मुनाफा कमा रहा है, वहीं अधिकांश यूरोपीय देश इस मुद्दे पर काफी हद तक चुप रहे हैं। अब ट्रंप उन पर भारत के खिलाफ कार्रवाई के लिए दबाव बना रहे हैं।
11 views • 1 hour ago
Ramakant Shukla
'आपसी विश्वास और सम्मान के आधार पर संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध...'...जिनपिंग से मुलाकात में बोले PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शंघाई सहयोग संगठन (SCO) समिट से पहले चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से तिआनजिन में मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच यह द्विपक्षीय वार्ता लगभग एक घंटे तक चली, जिसमें सीमा पर शांति, आपसी सहयोग और संबंधों की मजबूती जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।
15 views • 1 hour ago
Durgesh Vishwakarma
Mann Ki Baat 125: 'मेरा देश बदल रहा है...' पुलवामा मैच और श्रीनगर वॉटर फेस्टिवल का PM मोदी ने किया जिक्र
125वें 'मन की बात' में पीएम मोदी ने पुलवामा डे-नाइट मैच और श्रीनगर के वॉटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल को बताया नई सोच का प्रतीक। जापान और चीन के दौरे पर भी फोकस।
25 views • 1 hour ago
Durgesh Vishwakarma
ऑपरेशन सिंदूर में ब्रह्मोस ने दिखाई ताकत, लखनऊ की मुस्कान अब मिसाइल की आवाज से पूरी हुई - सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में ब्रह्मोस ने अपनी क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया है। लखनऊ में मिसाइल केंद्र स्थापित कर उत्तर प्रदेश ने रक्षा क्षेत्र में नई पहचान बनाई है।
16 views • 3 hours ago
Durgesh Vishwakarma
पीएम मोदी की मां पर टिप्पणी कर विपक्ष ने अपने संस्कारों को दिखाया - अपर्णा यादव
भाजपा नेता अपर्णा यादव ने पीएम मोदी की मां पर की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी की निंदा करते हुए कहा कि ऐसा कर विपक्ष अपने संस्कारों का प्रदर्शन कर रहा है।
21 views • 3 hours ago
Durgesh Vishwakarma
सबके साथ अपनेपन का व्यवहार ही सच्चा धर्म - मोहन भागवत
RSS प्रमुख मोहन भागवत ने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कहा कि सच्चा धर्म सभी के साथ अपनत्व का व्यवहार करना और विविधताओं को सौहार्दपूर्वक स्वीकार करना है।
21 views • 3 hours ago
Durgesh Vishwakarma
सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी: कश्मीर के गुरेज में मारा गया मोस्ट वांटेड 'समंदर चाचा'
कश्मीर के गुरेज सेक्टर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। 25 सालों से आतंकियों की मदद कर रहा समंदर चाचा उर्फ बागू खान मारा गया। ऑपरेशन में दो घुसपैठिए भी ढेर हुए।
16 views • 3 hours ago
Ramakant Shukla
सितंबर से बदलेंगे ये 7 बड़े नियम, ITR, LPG, क्रेडिट कार्ड से UPS तक, आपकी जेब पर पड़ेगा असर!
हर महीने की तरह सितंबर 2025 की शुरुआत के साथ कई बड़े नियमों में बदलाव होने वाला है, जो सीधे आपकी जेब और रोजमर्रा की ज़िंदगी को प्रभावित कर सकते हैं। इनमें आयकर रिटर्न (ITR), एलपीजी (LPG), यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS), क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड्स, पोस्टल सर्विस, स्पेशल FD योजनाएं और गैस/फ्यूल की कीमतों में संभावित बदलाव शामिल हैं।
22 views • 3 hours ago
...