परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में पीएम मोदी ने बच्चों को दिए टिप्स, कहा- समय का सही उपयोग करें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ‘परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम’ के 8वे एडिशन में छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से परीक्षा के तनाव को कम करने के उपायों पर बातचीत की।
Img Banner
profile
Richa Gupta
Created AT: 10 फरवरी 2025
78
0
...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ‘परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम’ के 8वे एडिशन में छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से परीक्षा के तनाव को कम करने के उपायों पर बातचीत की। इस दौरान पीएम मोदी ने छात्रों को तनाव से बचने के साथ-साथ शारीरिक पोषण का महत्व भी समझाया। PM ने क्रिक्रेट का उदाहरण देते हुए छात्रों से कहा कि क्रिक्रेटर का जिस तरह बॉल पर फोकस करता है, उसी तरह लक्ष्य पर फोकस होना चाहिए। PM मोदी ने कहा, ज्यादातर लोग दूसरे से स्पर्धा करते हैं। लेकिन जो खुद से स्पर्धा करता है, उसका विश्वास कभी टूटता नहीं। इस कार्यक्रम का प्रसारण दूरदर्शन और पीएमओ यूट्यूब चैनल पर किया गया है।


टाइम टेबल में सुधार


पीएम मोदी ने कहा कि हर छात्र के पास 24 घंटे हैं। कुछ लोग इतने समय में बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। कुछ लोगों को इतने समय में भी लगता है कि कुछ हुआ ही नहीं। इसका कारण है मैनेजमेंट न होना। उन्हें पता ही नहीं है तो अपने समय का उपयोग क्या करुं। इसलिए सबसे पहले हमें अपने समय के विषय के बारे में सोचना है। मैं अपने समय का सही उपयोग करूं। टाइम को मैनेज करना चाहिए। कागज पर लिखना चाहिए जैसे कि मैं ये तीन काम तो कल जरूर करूंगा और फिर दूसरे दिन उसे मार्क कीजिए कि वो काम हमने किए या नहीं।


काम को कागज पर लिखने के फायदे


जैसा कि पीएम मोदी ने कहा कि आपको एक कागज पर अपने कार्यों को लिखना चाहिए> जब हम अपने कार्यों को लिखते हैं, तो हमें यह स्पष्ट हो जाता है कि हमें किस काम को पहले करना है और कौन सा काम बाद में। इससे समय की बचत होती है और हम अपने कार्यों को समय पर पूरा करने में मदद मिलती है। कागज पर कार्यों को लिखने से आप टाइम को बेहतर तरीके से मैनेज कर सकते हैं। जब हम अपने कार्यों की लिस्ट बनाते हैं, तो यह हमें यह समझने में मदद करता है कि हमें किस काम को कितना समय देना है और कब करना है। इसके अलावा कई बार जब हम अपनी समस्याओं या कार्यों को लिखते हैं, तो हमें उनके समाधान के बारे में खुद से विचार करने का मौका मिलता है।


पीएम मोदी ने स्नान और शारीरिक पोषण का समझाया महत्व


पीएम ने सूर्य स्नान का महत्व समझाया। कहा, ‘हर किसी को आदत डालनी चाहिए कि सुबह सुबह धूप में जाकर बैठें। कोशिश करें कि शरीर के ज्यादा से ज्यादा हिस्से को धूप लगे।’ इसके अलावा उन्होंने शारीरिक पोषण का महत्व समझाते हुए कहा, ‘गेहूं, बाजरा, चावल सब कुछ खाएं। मिलेट्स (मोटा अनाज) खाने पर जोर डालें। किसी घने पेड़ के नीचे खड़े होकर गहरी सांस लें।’


पॉजिटिविटी खोजने की आदत डालें


प्रधानमंत्री ने कहा, जितने दोस्त हैं, उन्हें याद करो। उनके पूरे नाम लिख सकते हो क्या? नहीं। इसका मतलब कि जिसे आप अच्छा दोस्त मानते हो उसकी जानकारी कम है। फिर सोचो कि उसके गुण लिख सकते हैं क्या। इसके बाद आपको किसी भी बात में पॉजिटिव खोजने की आदत पड़ जाएगी।


मन की बात पेरेंट्स से कहें, तनाव दूर होगा


पीएम ने कहा, अगर किसी पल को जिया नहीं तो वो चला जाएगा, फिर नहीं लौटेगा। याद करें कि अपने भाई से पहले बहुत बात करते थे, अब नहीं करते। पहले स्कूल से आते ही सारी बात मां को बताते थे, अब नहीं कर रहे हैं। धीरे-धीरे आप सिमटते जाते हैं। इसके बाद डिप्रेशन में चले जाते हैं।


ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

National

See all →
Sanjay Purohit
काम कर गई पीएम नरेंद्र मोदी की अपील! एडिबल ऑयल का आयात 4 साल के न्यूनतम स्तर पर
भारत दुनिया में एडिबल ऑयल यानी खाने के तेल का सबसे बड़ा खरीदार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में लोगों से खाने के तेल की खपत को 10% कम करने का आग्रह किया था। इसके बाद फरवरी में एडिबल ऑयल का आयात फरवरी में चार साल के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया है।
11 views • 1 hour ago
Sanjay Purohit
घुसपैठ और फर्जी तरीके से भारत में रहने वाले विदेशियों पर एक्शन की तैयारी
लोकसभा में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय द्वारा इमिग्रेशन एंड फॉरेनर्स बिल-2025 पेश किया गया। यह बिल विदेशी और इमिग्रेशन से संबंधित प्रथम और द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान बनाए गए चार अधिनियमों को निरस्त करते हुए उनकी जगह लेगा। इसमें भारत में वायु, जमीनी या पानी के माध्यम से अवैध रूप से भारत में घुसपैठ करने और वीजा अवधि खत्म होने के बावजूद भी भारत में रहने वाले विदेशियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की शक्ति देता है।
14 views • 2 hours ago
Sanjay Purohit
भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर आई अच्छी खबर
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने कहा है कि भारत मजबूत निजी निवेश और व्यापक आर्थिक स्थिरता के दम पर 2025-26 में 6.5 प्रतिशत की जीडीपी वृद्धि दर्ज करके सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था के रूप में अपनी स्थिति बनाए रखेगा।
14 views • 2 hours ago
Sanjay Purohit
मॉरीशस सिर्फ एक साझेदार देश नहीं, हमारे लिए एक परिवार है: PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मॉरीशस को भारत और ‘ग्लोबल साउथ' के बीच एक सेतु करार दिया। उन्होंने कहा कि मॉरीशस सिर्फ एक साझेदार देश भर नहीं है, बल्कि भारत के परिवार का हिस्सा है। मोदी ने पोर्ट लुइस में एक सामुदायिक कार्यक्रम में प्रवासी भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा, “मॉरीशस ‘मिनी इंडिया' की तरह है।”
13 views • 2 hours ago
Sanjay Purohit
डिजिटल पेमेंट होगा महंगा! सरकार फिर लगा सकती है चार्ज
अगर सरकार MDR शुल्क फिर से लागू करती है, तो इसका अप्रत्यक्ष असर ग्राहकों पर भी पड़ सकता है। व्यापारी इस चार्ज को उत्पादों और सेवाओं की कीमतों में शामिल कर सकते हैं।
13 views • 2 hours ago
Sanjay Purohit
पीएम मोदी को मॉरीशस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान
मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के सर्वोच्च पुरस्कार ‘ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन’ दिए जाने की घोषणा की है।
13 views • 3 hours ago
Ramakant Shukla
Elon Musk की स्टारलिंक ने मिलाया Airtel से हाथ, सैटेलाइट से मिलेगा सुपर-फास्ट इंटरनेट
भारत में इंटरनेट कनेक्टिविटी को एक नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए एयरटेल और एलन मस्क की कंपनी SpaceX ने हाथ मिलाया है. एयरटेल ने मंगलवार को एक रेगुलेटरी फाइलिंग में इस एग्रीमेंट की जानकारी दी. इस डील के तहत, SpaceX का Starlink सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस भारत में लॉन्च होगा, हालांकि यह डील अभी भारत सरकार की मंजूरी का इंतजार कर रही है.
29 views • 15 hours ago
Ramakant Shukla
सुरंग में थी जाफर एक्सप्रेस, तब ही BLA ने पटरी को उड़ाया... पाकिस्तान में ऐसे हाईजैक हुई 450 यात्रियों से भरी ट्रेन ?
पाकिस्तान का अशांत प्रांत बलूचिस्तान एक बार फिर चर्चा में है. इस बार यहां बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने एक ट्रेन को हाईजैक कर लिया है, जिसमें 450 से ज्यादा यात्री सवार थे. BLA की तरफ से कथित रूप से जारी एक बयान भी सोशल मीडिया पर चल रहा है, जिसमें स्पष्ट किया गया है कि अगर उनके खिलाफ मिलिट्री एक्शन लिया जाता है तो वे सभी की हत्या कर देंगे.
30 views • 16 hours ago
Ramakant Shukla
अरविंद केजरीवाल की बढ़ेंगी मुश्किलें, AAP के अन्य नेताओं पर भी दर्ज होगी FIR
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी से जुड़े दूसरे नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी. दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है. कोर्ट ने माना है कि अरविंद केजरीवाल और पार्टी के अन्य नेताओं के खिलाफ सरकारी धन के दुरुपयोग का मामला बनता है.
21 views • 16 hours ago
Ramakant Shukla
दुनिया के 20 सबसे प्रदूषित शहरों में 13 भारत के, दिल्ली नहीं ये शहर है नंबर एक पर
दुनिया भर के 20 सबसे बड़े प्रदूषित शहरों में से 13 शहर भारत के हैं, जिसमें से असम का बर्नीहाट इस लिस्ट में टॉप पर है. मंगलवार को एक रिपोर्ट प्रकाशित हुई, जिसमें यह खुलासा हुआ है.
104 views • 21 hours ago
...