भोपाल में बूंदाबांदी, कई शहरों में छाए बादल,26 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट
बालाघाट में सुबह बूंदाबांदी के बाद दोपहर में तेज बारिश हुई। वहीं सीहोर में शाम को बौछारों ने गर्मी से राहत महसूस कराई। भोपाल, इंदौर समेत कई जिलों में बादल छाए हुए हैं। भोपाल में दोपहर बाद घने बादल छाए और कहीं-कहीं बूंदाबांदी हुई है। मौसम विभाग ने 26 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है।


Ramakant Shukla
Created AT: 03 अप्रैल 2025
26
0

बालाघाट में सुबह बूंदाबांदी के बाद दोपहर में तेज बारिश हुई। वहीं सीहोर में शाम को बौछारों ने गर्मी से राहत महसूस कराई। भोपाल, इंदौर समेत कई जिलों में बादल छाए हुए हैं। भोपाल में दोपहर बाद घने बादल छाए और कहीं-कहीं बूंदाबांदी हुई है। मौसम विभाग ने 26 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने ग्वालियर, जबलपुर, मुरैना, श्योपुर, भिंड, दतिया, शिवपुरी, सतना, रीवा, मैहर, पन्ना, कटनी, दमोह, सागर, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, रायसेन,अशोकनगर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, नर्मदापुरम, सीहोर में गरज-चमक और हल्की बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से आंधी चल सकती है।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम