- फेवरेट और फॉलोइंग का ऑप्शन जोड़ा गया
- अपने फीड को देखने के तरीके को कंट्रोल कर सकेंगे
- ज्यादा से ज्यादा 50 अकाउंट को एड कर सकते है
इंस्टाग्राम ने अपने यूजर एक्सपीरियंस को और अच्छा बनाने के लिए दो नए फीचर्स जोड़े है। इनमें फेवरेट और फॉलोइंग का ऑप्शन जोड़ा गया है। इनकी मदद से यूजर अपने फीड को देखने के तरीके को कंट्रोल कर सकेंगे। फेवरेट और फॉलोइंग दो ऑप्शन यूजर्स के लिए जल्दी से ये देखने के लिए है कि वे किस चीज में सबसे ज्यादा रुचि रखते है। इसके द्वारा यूजर्स अपने फ्रेंड और इनफ्लुएंसर के अकाउंट पर फेवरेट और फॉलोइंग के लिए सिलेक्ट कर सकते है।
एक स्टार आइकन द्वारा दिखाया जाएगा
यूजर्स अपनी फेवरेट लिस्ट में ज्यादा से ज्यादा 50 अकाउंट को एड कर सकते है। और इसे किसी भी समय बदल सकते है। अन्य लोगों को पता नहीं चलेगा कि उन्हें किस सूची से जोड़ा या हटाया गया है। उन पसंदीदा को अपयोगकर्ता के फीड में एक स्टार आइकन द्वारा दिखाया जाएगा। इंस्टाग्राम का कहना है कि वो फेवरेट और फॉलोइंग जैसी सुविधाओं का निर्माण जारी रखेगा। जिससे यूजर्स को जो वो देखना चाहते है उसे कंट्रोल कर सकें। इसके द्वारा यूजर्स ज्यादा से ज्यादा समय अपने फेवरेट लिस्ट में शामिल फ्रेंड्स और इन्फ्लूएंसर की फीड को देख सकेंगे।
ये भी पढ़े-
फिनलैंड को चुना गया विश्व का सबसे खुलहाल देश, 146 देशों में सबसे टॉप पर
फोटो और वीडियो को देखा जा सकता है
इंस्टाग्राम फीड पर उन लोंगो की फोटो और वीडियो को देखा जा सकता है जिन्हें फॉलो करते या सजेस्ट पोस्ट। इसने द्वारा यूजर के हिसाब से रिकमेंडेशन प्राप्त होगी।
ये भी पढ़े-
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बेंगलुरु में किया आरबीआईएच का उद्धाटन
ये भी पढ़े-
यूपीएससी इंटरव्यू क्वेश्चन: वह कौन सा जीव है जो हर चीज का स्वाद जीभ से वहीं अपने पैरों से लेता है?