


मध्य प्रदेश के ग्वालियर में लगातार बारिश हो रही है। तेज बारिश के चलते कई गावों में नदी नाले उफान पर हैं। लगातार पानी गिरने से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। इसे देखते हुए जिले के ग्रामीण इलाकों में आज स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है। इधर, आगर मालवा में भी सोमवार को 12वीं तक के स्कूलों में अवकाश रहेगा। कलेक्टर रूचिका सिंह चौहान ने ग्रामीण क्षेत्रों में 28 जुलाई को स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया है। नर्सरी से 12वीं तक के प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में अवकाश रहेगा। वहीं ग्वालियर शहर के सभी स्कूल खुलें रहेंगे।
जिले में बारिश का रिकॉर्ड
ग्वालियर जिले में डेढ़ माह में ही सामान्य औसत बारिश का कोटा पूरा हो गया है। रविवार तक 782.9 मिमी औसत बारिश दर्ज हुई, जो 751.2 मिमी सामान्य औसत बारिश है। 27 जुलाई तक बीते साल 351.5 मिमी बारिश हुई थी। इस साल बीते वर्ष की तुलना में 431.4 मिमी ज्यादा बारिश हुई। अधीक्षक भू-अभिलेख के मुताबिक, मुरार क्षेत्र में 966.3 मिमी, जबकि बीते साल 452.1 मिमी औसत बारिश हुई थी। डबरा क्षेत्र में 795.6 मिमी, जबकि बीते साल 296.7 मिमी औसत बारिश हुई थी। भितरवार क्षेत्र में 778.1 मिमी, जबकि बीते साल 290.5 मिमी औसत बारिश हुई थी। चीनोर क्षेत्र में 638.3 मिमी, जबकि बीते साल 221.1 मिमी औसत बारिश हुई थी।