


हरदा जिले के राजपूत छात्रावास में हुए लाठीचार्ज प्रकरण को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सख्त कदम उठाए हैं। उन्होंने प्रशासनिक लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP), SDM और एसडीओपी (SDOP) को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, कोतवाली थाना प्रभारी एवं ट्रैफिक थाना प्रभारी को नर्मदापुरम IG कार्यालय में अटैच कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को अपने एक्स हैंडल पर इस कार्रवाई की जानकारी साझा करते हुए लिखा, हरदा जिले में 13 जुलाई को राजपूत छात्रावास में घटित प्रकरण की जांच के उपरांत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीएम एवं एसडीओपी को तत्काल प्रभाव से हरदा जिले से हटाया गया है। थाना प्रभारी, कोतवाली एवं थाना प्रभारी (ट्रैफिक) को नर्मदापुरम् आईजी कार्यालय में अटैच किया गया है। समाज के छात्रावास में अनुचित बल प्रयोग एवं स्थिति को संवेदनशील रूप से निराकरण करने में की गई लापरवाही को लेकर यह एक्शन लिया गया है।