गुजरात के राजकोट में बड़ा हादसा, हाईराइज बिल्डिंग में आग लगने से 3 की मौत, 30 अब भी फंसे
गुजरात के राजकोट में आज होली के दिन बड़ी घटना सामने आई है. यहां एक हाईराइज बिल्डिंग में भीषण आग लग गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं करीब 30 लोग फंसे हुए हैं. बिल्डिंग में फंसे लोगों को सुरक्षित तरीके से निकालने की कोशिश की जा रही है.


Ramakant Shukla
Created AT: 4 hours ago
20
0

गुजरात के राजकोट में आज होली के दिन बड़ी घटना सामने आई है. यहां एक हाईराइज बिल्डिंग में भीषण आग लग गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं करीब 30 लोग फंसे हुए हैं. बिल्डिंग में फंसे लोगों को सुरक्षित तरीके से निकालने की कोशिश की जा रही है.
गुजरात के राजकोट में बड़ा हादसा
जानकारी के अनुसार, आग लगने की यह घटना राजकोट में 150 फीट रिंग रोड पर स्थित एटलांटिस बिल्डिंग में हुई है. यहां आग इमारत की छठी मंजिल पर लगी, जिससे 30 से अधिक लोग अंदर फंस गए. हादसे में अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई अन्य के झुलसने की आशंका है. आग लगने की सूचना लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी. जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. दमकल कर्मी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम