IAS अफसर संतोष वर्मा को नोटिस, 7 दिन में देना होगा जवाब
ब्राह्मणों की बेटियों को लेकर विवादित बयान देने वाले अजाक्स के प्रांताध्यक्ष और आईएएस अधिकारी संतोष कुमार वर्मा को राज्य शासन ने नोटिस जारी किया है। कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ ही एक सप्ताह के भीतर उनसे जवाब मांगा है।
Ramakant Shukla
Created AT: 2 hours ago
47
0
ब्राह्मणों की बेटियों को लेकर विवादित बयान देने वाले अजाक्स के प्रांताध्यक्ष और आईएएस अधिकारी संतोष कुमार वर्मा को राज्य शासन ने नोटिस जारी किया है। कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ ही एक सप्ताह के भीतर उनसे जवाब मांगा है।
नोटिस के अनुसार, संतोष वर्मा को 7 दिनों के भीतर जवाब देना होगा, अन्यथा सरकार एकतरफा कार्रवाई कर सकती है। यह विवाद तब भड़का जब संतोष वर्मा ने एक कार्यक्रम में आरक्षण और ब्राह्मण समाज को लेकर विवादित टिप्पणी की, जिस पर सोशल और धार्मिक संगठनों ने कड़ी नाराजगी जताई है।इससे पहले MP नगर थाना में मंगलवार को अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों ने ज्ञापन सौंपकर FIR और तत्काल निलंबन की मांग की।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम