


मध्यप्रदेश के लोगों को अगले 2 दिनों में भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग ने MP के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है। मध्यप्रदेश के कई जिलों में गर्मी तीखे तेवर दिखा रही है। तापमान 40 से 44 डिग्री तक जा रहा है।26 अप्रैल और रविवार 27 अप्रैल को जबलपुर और ग्वालियर-चंबल संभाग के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा 2 दिन बाद रीवा और शहडोल संभाग में भी बारिश की गतिविधियां शुरू हो सकती हैं।
शुक्रवार को मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में हल्के बादल छाए रहे। सबसे ज्यादा 44.6 डिग्री तापमान खजुराहो का दर्ज किया गया। छिंदवाड़ा में अधिकतम तापमान 41 डिग्री दर्ज किया गया।
इन जिलों में बारिश
शनिवार को ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया, शिवपुरी, विदिशा, सागर, नरसिंहपुर, जबलपुर, शहडोल, नर्मदापुरम संभाग के जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है