


मध्यप्रदेश में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बनीं मजबूत मौसम प्रणालियों के प्रभाव से आगामी दो दिनों तक कई जिलों में तेज से अति तेज बारिश के आसार हैं।मौसम विभाग की मानें तो शनिवार और रविवार को भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, ग्वालियर, सागर, जबलपुर और शहडोल संभाग के जिलों में झमाझम बारिश की संभावना है। साथ ही प्रदेश के शेष हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
तेज बारिश की संभावना वाले जिले
आज और रविवार को इन 38 जिलों में तेज बारिश के आसार जताए गए हैं
इंदौर, अलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, धार, झाबुआ, खंडवा, खरगोन, भोपाल, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, दतिया, अशोकनगर, सागर, छतरपुर, दमोह, पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी, जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, शहडोल, उमरिया और अनूपपुर।
इन जिलों में अगले 48 घंटों के दौरान भारी बारिश, तेज हवाएं और आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है।