कौसानी में शराब की दुकान के खिलाफ महिलाओं का विरोध
बागेश्वर जिले की पर्यटन नगरी कौसानी में शराब की दुकान के खिलाफ लक्ष्मी आश्रम के बैनर तले विरोध प्रदर्शन और रैली का आयोजन किया गया।


payal trivedi
Created AT: 28 मार्च 2025
31
0

बागेश्वर जिले की पर्यटन नगरी कौसानी में शराब की दुकान के खिलाफ लक्ष्मी आश्रम के बैनर तले विरोध प्रदर्शन और रैली का आयोजन किया गया। इस विरोध प्रदर्शन में लगभग 200 महिलाओं ने हिस्सा लिया।
लक्ष्मी आश्रम संचालिका नीमा वैष्णव का बयान
लक्ष्मी आश्रम संचालिका नीमा वैष्णव ने कौसानी चौराहे में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कौसानी को महात्मा गांधी, सरला बहन, सुमित्रानंदन पंत जैसे महान विभूतियों के लिए जाना जाता है, यहां शराब की दुकान खुलना दुर्भाग्य पूर्ण है।
विरोध प्रदर्शन के बाद नुक्कड़ सभा
विरोध प्रदर्शन के बाद नुक्कड़ सभा में सामाजिक कार्यकर्ता रमेश मुमुक्षु ने कहा कि कौसानी में आने वाले पर्यटक शराब से उत्पन्न अशांति का संदेश ले जाएंगे। उन्होंने कौसानी की जनता से आह्वाहन किया कि लक्ष्मी आश्रम अहिंसक रूप से शराब के खिलाफ आंदोलन करेंगे।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम