मध्यप्रदेश की 1 करोड़ 26 लाख लाड़ली बहनाओं को योजना की 30वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है। खास बात यह है कि इस बार से लाड़ली बहनों को योजना के तहत 1250 रुपए की जगह 1500 रुपए प्रतिमाह राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पिछले महीने ही घोषणा की थी कि नवंबर माह से लाड़ली बहनों के बैंक खातों में 1500 रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे। अब 30वीं किस्त को लेकर नया अपडेट सामने आया है और राशि वितरण की संभावित तारीख तय हो गई है।
सरकार हर महीने की लगभग 12 तारीख तक लाड़ली बहना योजना के तहत पात्र महिलाओं के खातों में राशि ट्रांसफर करती है। जानकारी के अनुसार, इस बार भी 12 नवंबर को लाड़ली बहना योजना की 30वीं किस्त जारी की जाएगी। सीएम डॉ. मोहन यादव नर्मदापुरम से सिंगल क्लिक के जरिए प्रदेश की 1.26 करोड़ लाड़ली बहनों के बैंक खातों में 1500-1500 रुपए की राशि ट्रांसफर करेंगे।