


साल 2025 का दूसरा चंद्रग्रहण जल्द ही लगने जा रहा है यह चंद्र ग्रहण हिंदू संवत के अनुसार, पहला चंद्रग्रहण होगा। सितंबर में लगने जा रहा यह चंद्र ग्रहण पितृपक्ष की शुरुआत में ही लगने जा रहा है। सितंबर 2025 में लगने जा रहा यह चंद्रग्रहण भारत में दृश्य होगा। ज्योतिष में चंद्रग्रहण को बेहद ही अहम खगोलीय घटना माना गया है।
कब लगेगा सितंबर 2025 चंद्रग्रहण
साल 2025 का दूसरा और अंतिम चंद्रग्रहण भाद्रपद माह की पूर्णिमा तिथि यानी 7 सितंबर को लगने जा रहा है और यह पूर्ण चंद्रग्रहण होगा। इसी दिन से पितृपक्ष की शुरुआत भी हो सकती है। इस चंद्रग्रहण की कुल अवधि 5 घंटे 27 मिनट की होगी।
चंद्रग्रहण की कुल अवधि और आरंभ का समय : रात में 8 बजकर 58 मिनट से मध्यरात्रि 1 बजकर 25 मिनट तक जिसकी कुल अवधि 2 बजकर 27 मिनट पर होगी।
आशंकि ग्रहण का समय रात में 9 बजकर 57 मिनट से 1 बजकर 27 मिनट तक (कुल अवधि 3 घंटे 30 मिनट तक)।
पूर्ण ग्रहण (यानी जिसमें चंद्रमा पूरी तरह से ढक जाएगा) : 11 बजकर 1 मिनट से 12 बजकर 23 मिनट तक। कुल अवधि 1 बजकर 22 मिनट की होगी।
कहा कहा दिखाई देगा चंद्रग्रहण
भारत के अलावा यह चंद्रग्रहण यूरोप, संपूर्ण एशिया के देशों, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अफ्रीका, पश्चिमी उत्तरी अमेरिका, दक्षिणी अमेरिका के पूर्वी क्षेत्रों में यह दिखाई देगा। यूरोप के भी लगभग सभी देश जैसे इंग्लैंड, इटली, जर्मी, फ्रांस में दिखाई देगा। बता दें कि इस चंद्रग्रहण का सूतक काल दोपहर में 12 बजकर 57 मिनट पर आरंभ हो जाएगा और ग्रहण की समाप्ति तक सूतक रहेगा।