मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार को अचारपुरा में करेंगे 406 करोड़ रुपए के निवेश की 5 औद्योगिक इकाइयों का भूमि-पूजन
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मध्यप्रदेश को औद्योगिक और रोजगार संपन्न राज्य बनाने की पहल रंग ला रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 24 जुलाई को भोपाल के अचारपुरा में 406 करोड़ के निवेश वाली 5 औद्योगिक इकाइयों का भूमि-पूजन करेंगे। साथ ही 8 उद्योगों के निवेशकों को भूमि आवंटन के आशय-पत्र भी सौपेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत अचारपुरा स्थित गोकलदास एक्सपोर्ट्स की गारमेंट यूनिट के भ्रमण से होगी, जहाँ लगभग 2500 महिलाएँ कार्यरत हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कार्यरत महिला श्रमिकों से संवाद करेंगे और इकाई में हो रहे उत्पादन कार्यों का अवलोकन करेंगे। यह इकाई न केवल औद्योगिक गतिविधियों बल्कि महिला सशक्तिकरण का भी एक सफल उदाहरण बनकर उभरी है।
Img Banner
profile
Ramakant Shukla
Created AT: 24 जुलाई 2025
63
0
...

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मध्यप्रदेश को औद्योगिक और रोजगार संपन्न राज्य बनाने की पहल रंग ला रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 24 जुलाई को भोपाल के अचारपुरा में 406 करोड़ के निवेश वाली 5 औद्योगिक इकाइयों का भूमि-पूजन करेंगे। साथ ही 8 उद्योगों के निवेशकों को भूमि आवंटन के आशय-पत्र भी सौपेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत अचारपुरा स्थित गोकलदास एक्सपोर्ट्स की गारमेंट यूनिट के भ्रमण से होगी, जहाँ लगभग 2500 महिलाएँ कार्यरत हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कार्यरत महिला श्रमिकों से संवाद करेंगे और इकाई में हो रहे उत्पादन कार्यों का अवलोकन करेंगे। यह इकाई न केवल औद्योगिक गतिविधियों बल्कि महिला सशक्तिकरण का भी एक सफल उदाहरण बनकर उभरी है।

टेक्सटाइल, फार्मा और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर को मिलेगा विस्तार

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव टेक्सटाइल, फार्मा और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर से जुड़ी 5 प्रमुख इकाइयों का भूमि -पूजन करेंगे। इसमें इंडो एकॉर्ड अप्पैरल्स द्वारा 125 करोड़ रूपये के निवेश से 500 रोजगार, एसेड्स प्रा. लि. द्वारा 106 करोड़ रूपये के निवेश से 100 रोजगार, सिनाई हेल्थकेयर द्वारा 100 करोड़ रूपये से 200 रोजगार, समर्थ एग्रीटेक द्वारा 50 करोड़ रूपये से 200 रोजगार और गोकलदास एक्सपोर्ट्स द्वारा 25 करोड़ रूपये के निवेश से 500 रोजगार के अवसर सृजित होंगे। ये सभी 5 इकाइयाँ 12.88 हेक्टेयर क्षेत्रफल में स्थापित होगी, जिसमें 406 करोड़ रूपये का निवेश और 1500 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा।

विशेष औद्योगिक केंद्र के रूप में उभरेगा अचारपुरा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अचारपुरा में 31.21 हेक्टेयर भूमि पर विकसित की जा रही नई औद्योगिक परियोजना का भूमि-पूजन भी करेंगे। यह परियोजना लगभग 15.61 करोड़ रूपये से विकसित की जाएगी, जिससे भविष्य में 800 करोड़ रूपये तक के निवेश आकर्षित होने की संभावना है और 1000 से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होंगे। इस क्षेत्र को विशेष रूप से टेक्सटाइल और फार्मा सेक्टर के लिए विकसित किया जा रहा है।

8 नई इकाइयों को सौंपे जाएंगे भूमि आवंटन के आशय-पत्र

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कार्यक्रम में महालक्ष्मी दाल उद्योग, जियो फिल्टेक, प्रवाह एंटरप्राइजेज, योगी इंडस्ट्रीज, अजमेरा इंडस्ट्रीज, सामवी एंटरप्राइजेज और बैग क्रिएशन इंडिया इकाइयों को औद्योगिक भूखंड आवंटन के आशय पत्र भी सौंपेंगे। ये 8 इकाइयाँ 12494.5 वर्ग मीटर भूमि पर 1770 लाख रूपये का निवेश करेंगी और 186 से अधिक रोजगार के अवसर प्रदान करेंगी।

निवेशकों ने जताया विश्वास, सराहा सरकार का सहयोग

गोकलदास एक्सपोर्ट्स के प्रतिनिधि प्रदेश में निवेश के अनुभवों को साझा करेंगे। मध्यप्रदेश की स्थिर नीतियाँ, कुशल श्रमिक बल और समय पर मिल रही सुविधाओं से उन्होंने अचारपुरा में विस्तार का निर्णय लिया है। टेक्सटाइल, फार्मा और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर के अन्य उद्यमी भी प्रदेश सरकार और प्रशासन द्वारा दिए जा रहे सक्रिय सहयोग और नीतियों को साझा करेंगे।

निवेश के लिए सुविधाजनक वातावरण, कुशल लॉजिस्टिक्स और 'प्लग एंड प्ले' की सुविधा

कार्यक्रम में प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन राघवेंद्र कुमार सिंह अचारपुरा को निवेशकों के लिए उद्योग अनुकूल बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा दी रही सुविधाओं की जानकारी देंगे। सरकार द्वारा निवेशकों को 'प्लग एंड प्ले' मॉडल, तेज़ स्वीकृति प्रक्रियाएँ और बेहतर लॉजिस्टिक्स जैसी सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं। इन सुविधाओं से औद्योगिक इकाइयों को सुगमता से संचालन का लाभ मिलेगा और क्षेत्र में औद्योगिक गतिविधियाँ तेज़ होंगी।


ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

Madhya Pradesh

See all →
Ramakant Shukla
जबलपुर से कटरा के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों पर होंगे ठहराव – जानें पूरा शेड्यूल
अमरनाथ और वैष्णो देवी के दर्शन की योजना बना रहे श्रद्धालुओं के लिए राहत की खबर है। पश्चिम मध्य रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अगस्त महीने में जबलपुर से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह विशेष ट्रेन सीमित दो फेरों के लिए संचालित की जाएगी, जिससे यात्रियों को सीधी यात्रा और बेहतर सुविधा मिलेगी।
23 views • 5 hours ago
Sanjay Purohit
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हमीदिया अस्पताल में CT स्कैन और MRI मशीन का किया लोकार्पण
मध्य प्रदेश के भोपाल जिले के हमीदिया अस्पताल में शुक्रवार को मॉडर्न MRI और CT स्कैन यूनिट की शुरुआत हो गई। इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश हेल्थ सेक्टर में अब राष्ट्रीय मॉडल बन रहा है।
59 views • 6 hours ago
Sanjay Purohit
प्रदेश में स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव, आज 19 जिलों में अति भारी और 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
आज जबलपुर, रायसेन, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, दमोह, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर, उमरिया, शहडोल, कटनी, पन्ना, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। यहां अगले 24 घंटे में साढ़े 8 इंच तक पानी गिर सकता है।
83 views • 8 hours ago
Richa Gupta
MP में भी बनेंगे मेट्रो के कोच: इस जिले में स्थापित होगी फैक्ट्री, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे भूमिपूजन
मध्यप्रदेश के रायसेन में मेट्रो और वंदे भारत कोच की फैक्ट्री स्थापित होगी। भूमिपूजन 10 अगस्त को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे।
61 views • 8 hours ago
Sanjay Purohit
मस्तक पर बेल पत्र और चंद्र, पहनी मोगरे की माला, भस्म आरती में ऐसे सजे बाबा महाकाल
श्रावण मास के दौरान प्रतिदिन रात्रि 3 बजे बाबा महाकाल भक्तों को दर्शन देने के लिए जागते हैं। बाबा महाकाल की पूजा की शुरुआत भगवान वीरभद्र के पूजन-अर्चन के साथ होती है। इसके बाद चांदी द्वार खोलकर गर्भगृह में पूजन-अर्चन शुरू किया जाता है।
66 views • 8 hours ago
Sanjay Purohit
मुख्यमंत्री ने नशे से दूरी है जरूरी अभियान के संकल्प पत्र पर किए हस्ताक्षर
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि 'नशे से दूरी है जरूरी' अभियान केवल अभियान नहीं, मादक पदार्थों की लत से युवाओं को बचाने की दिशा में समाज और पुलिस की सहभागिता का सशक्त प्रयास है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश को नशामुक्त बनाने के उद्देश्य से संचालित वृहद जन-जागरूकता अभियान "नशे से दूरी-है जरूरी" के अंतर्गत भारतीय वन प्रबंधन संस्थान में संकल्प पत्र पर हस्ताक्षर किए।
65 views • 9 hours ago
Ramakant Shukla
भाईदूज से लाड़ली बहनों को मिलेंगे 1500 रुपए प्रति माह, 2028 तक बढ़ाकर दिए जाएंगे 3000 रुपए, सीएम डॉ.मोहन यादव की बड़ी घोषणा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को भोपाल के अचारपुरा औद्योगिक क्षेत्र में आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान महिलाओं और युवाओं के लिए कई अहम घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार रोजगारपरक उद्योगों को बढ़ावा देने के साथ-साथ महिलाओं और युवाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में ठोस कदम उठा रही है।
54 views • 11 hours ago
Richa Gupta
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रीवा में ‘रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव’ का शनिवार को करेंगे शुभारंभ
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रदेश में पर्यटन निवेश को प्रोत्साहित करने के साथ–साथ पर्यटन व्यवसायियों, टूर ऑपरेटर्स और होटल इंडस्ट्री के बीच सहयोग और साझेदारी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रीवा में दो दिवसीय रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव का कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम में शनिवार 26 जुलाई को शुभारंभ करेंगे।
62 views • 11 hours ago
Ramakant Shukla
आज मध्यप्रदेश में झमाझम बारिश के आसार, 9 जिलों में अति भारी वर्षा का अलर्ट जारी
बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन गया है, जो शुक्रवार को गहरे कम दबाव के क्षेत्र में बदल सकता है। इसके अलावा राज्य पर 5 अन्य वेदर सिस्टम भी सक्रिय हैं, जिनके प्रभाव से भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, रीवा, सागर, शहडोल, उज्जैन और ग्वालियर संभाग के कई जिलों में मूसलधार बारिश होने की संभावना है।
53 views • 12 hours ago
Ramakant Shukla
मध्यप्रदेश को औद्योगिक और रोजगार संपन्न राज्य बनाएंगे- CM डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि हमारे उद्योग और कारखाने मंदिरों की तरह हैं, जो लोगों के कष्ट मिटाते हैं। मध्यप्रदेश में उद्योगों का निरंतर जाल फैलाया जा रहा है। प्रदेश के युवाओं को पलायन की आवश्यकता नहीं है, नए उद्योग शुरू होने से प्रदश में तेजी से समृद्धि आएगी। युवाओं को रोजगारपरक उद्योगों में प्रोत्साहन देते हुए 5 हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाएगी। मध्यप्रदेश को औद्योगिक और रोजगार संपन्न राज्य बनाएंगे और मध्यप्रदेश देश का नंबर एक राज्य होगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरूवार को भोपाल के निकट अचारपुरा औद्योगिक क्षेत्र में 416 करोड़ रूपये निवेश वाली 6 नवीन औद्योगिक इकाईयों के भूमि-पूजन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
66 views • 12 hours ago
...