सोमवार से विधानसभा का मानसून सत्र, 12 दिनों में होंगी 10 बैठकें, विधायकों के आए 3377 प्रश्न
मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 28 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। यह सत्र 8 अगस्त तक चलेगा और कुल 10 बैठकें होंगी।


Ramakant Shukla
Created AT: 26 जुलाई 2025
78
0

मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 28 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। यह सत्र 8 अगस्त तक चलेगा और कुल 10 बैठकें होंगी।
एक दिन पहले कांग्रेस विधायक दल की बैठक
इस सत्र के लिए विधानसभा सचिवालय को कुल 3377 प्रश्न प्राप्त हुए हैं। इसके अलावा 191 ध्यानाकर्षण की सूचनाएं और एक स्थगन प्रस्ताव भी मिला है। माना जा रहा है कि इस सत्र में मोहन सरकार अनुपूरक बजट पेश कर सकती है, जिसमें सरकार ने केवल जनहित से जुड़ी योजनाओं को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया है।
वहीं, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सत्र शुरू होने से एक दिन पहले कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई है। विपक्ष के तीखे सवालों का सामना करने के लिए बीजेपी विधायक दल की बैठक की तारीख अभी निर्धारित नहीं की गई है।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम