


मध्यप्रदेश में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। राज्य में एक मजबूत बारिश प्रणाली के असर से कई जिलों में तेज़ बारिश का दौर फिर से शुरू हो गया है। बुधवार को भोपाल, इंदौर समेत 20 से अधिक जिलों में जोरदार वर्षा दर्ज की गई। भारी बारिश के चलते कई इलाकों में जनजीवन प्रभावित हुआ है। अब तक प्रदेश में औसत से 53% अधिक वर्षा हो चुकी है।
आज इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग (IMD) ने गुरुवार को जबलपुर सहित 20 जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। विदिशा, सीहोर, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, छतरपुर, दमोह, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, पन्ना, कटनी, जबलपुर, सिवनी समेत अन्य जिलों में तेज बारिश की संभावना है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, इन क्षेत्रों में 4.5 इंच तक बारिश हो सकती है।
भारी वर्षा से जनजीवन अस्त-व्यस्त
लगातार हो रही बारिश से प्रदेश के कई जिलों में आम जनजीवन पर असर पड़ा है। बुधवार को छिंदवाड़ा में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई, जहां 9 घंटे में ही 2.1 इंच वर्षा हुई, जिससे निचले इलाकों में जलभराव हो गया।
उज्जैन, भोपाल, नर्मदापुरम और डिंडोरी में भी रुक-रुक कर तेज बारिश होती रही। उज्जैन में सड़कों पर पानी भर जाने से यातायात बाधित हुआ, वहीं भोपाल में पूरे दिन बूंदाबांदी जारी रही, जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।