मध्यप्रदेश विधानसभा मानसून सत्र आज से,विधायकों ने पूछे 3377 सवाल
मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र आज से प्रारंभ हो रहा है, जो 8 अगस्त तक चलेगा। इस सत्र में कुल 10 बैठकें प्रस्तावित हैं।


Ramakant Shukla
Created AT: 28 जुलाई 2025
80
0

मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र आज से प्रारंभ हो रहा है, जो 8 अगस्त तक चलेगा। इस सत्र में कुल 10 बैठकें प्रस्तावित हैं।
स्थानीय मुद्दे भी रहेंगे चर्चा में
ध्यानाकर्षण सूचना के तहत वरिष्ठ विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा नर्मदापुरम जिले के इटारसी में न्यास कॉलोनी की अधिगृहित भूमि पर मुआवजा न मिलने का मुद्दा उठाएंगे। कांग्रेस के विधायक प्रताप ग्रेवाल धार जिले के सरदारपुर में उदीयमान फुटबॉल खिलाड़ियों को सुविधाओं की कमी का मामला खेल एवं युवा कल्याण मंत्री के समक्ष रखेंगे।
रिकॉर्ड संख्या में पूछे जाएंगे प्रश्न
इस सत्र में विधायकों द्वारा कुल 3377 प्रश्न पूछे गए हैं, जिनमें से 2000 से अधिक प्रश्न ऑनलाइन और 1301 प्रश्न ऑफलाइन माध्यम से प्रस्तुत किए गए हैं। 12 दिनों के इस सत्र में कुल 10 बैठकें होंगी, जिसमें 226 ध्यानाकर्षण सूचनाएं, 23 अशासकीय संकल्प और 65 शून्यकाल की सूचनाएं विधायकों द्वारा दी जाएंगी।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम