महामंडलेश्वर बनने के लिए 10 करोड़ देने के दावे पर Mamta Kulkarni ने तोड़ी चुप्पी, कहा-‘2 लाख खुद उधार लिए…’
90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री ममता कुलकर्णी फिल्मी करियर में कई सुपरहिट फिल्में दे चुकी हैं। सालों तक लाइमलाइट से दूर रहने के बाद हाल ही में एक्ट्रेस भारत लौटीं।
Img Banner
profile
payal trivedi
Created AT: 03 फरवरी 2025
377
0
...

90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री ममता कुलकर्णी फिल्मी करियर में कई सुपरहिट फिल्में दे चुकी हैं। सालों तक लाइमलाइट से दूर रहने के बाद हाल ही में एक्ट्रेस भारत लौटीं। उन्हें बदले अंदाज में महाकुंभ में देखा गया। अभिनेत्री के प्रशंसकों को थोड़ी हैरानी जरूर हुई। इसके बाद फिर एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया के जरिए बताया कि वह किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बन गई हैं। शोबिज की दुनिया से आने वाली ममता का इस पद पर रहना कुछ लोगों को पसंद नहीं आया।


ममता ने पैसे देने के आरोप पर तोड़ी चुप्पी


साधु-संतों ने ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनने के खिलाफ आवाज बुलंद कीं। इसके बाद अखाड़े के संस्थापक ऋषि अजय दास ने ममता को पद से हटा दिया। किन्नर अखाड़े से नाम जुड़ने के बाद से ही ममता कुलकर्णी के ऊपर कई तरह के आरोप लगाए गए। इसमें से एक यह भी है कि उन्होंने किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनने के लिए 10 करोड़ रुपये दिए थे। फाइनली अब ममता ने तमाम आरोपों पर चुप्पी तोड़ दी है।


ममता कुलकर्णी ने क्या सच में दिए हैं 10 करोड़?


ममता ने पैसे देने के आरोपों को खारिज कर दिया है। उनका कहना है कि 10 करोड़ तो ज्यादा है उनके पास 1 करोड़ भी नहीं हैं। ममता कुलकर्णी ने टीवी के एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में उनके ऊपर लगे आरोपों पर खुलकर बात की। उन्होंने अपनी बात पूरी करते हुए कहा- मेरे पास 10 करोड़ तो दूर, 1 करोड़ रुपये भी नहीं हैं। सरकार ने मेरे बैंक अकाउंट जब्त कर लिए हैं। आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते कि किस हाल में रह रही हूं। मेरे पास पैसे बिल्कुल भी नहीं हैं। मैंने किसी करीबी से उधार लेकर 2 लाख रुपये दिए, वो भी गुरु को दक्षिणा देने के लिए, जब मुझे महामंडलेश्वर बनाया गया। उन्होंने अपनी बात पूरी करते हुए कहा- मेरे पास 10 करोड़ तो दूर, 1 करोड़ रुपये भी नहीं हैं। सरकार ने मेरे बैंक अकाउंट जब्त कर लिए हैं। आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते कि किस हाल में रह रही हूं। मेरे पास पैसे बिल्कुल भी नहीं हैं। मैंने किसी करीबी से उधार लेकर 2 लाख रुपये दिए, वो भी गुरु को दक्षिणा देने के लिए, जब मुझे महामंडलेश्वर बनाया गया।


ममता कुलकर्णी का फिल्मी करियर


ममता बॉलीवुड की पूर्व एक्ट्रेस हैं और उन्होंने साल 1992 की फिल्म तिरंगा से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। साल 2000 में उन्होंने फिल्मी दुनिया से खुद को अलग कर लिया था। बता दें कि एक्ट्रेस की हिट फिल्मों में करण अर्जुन, सबसे बड़ा खिलाड़ी, बाजी और क्रांतिवीर जैसी फिल्में शामिल हैं।

ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

Entertainment/Fashion

See all →
Sanjay Purohit
धर्मेंद्र की दोनों पत्निया 45 साल बाद होंगी आमने-सामने? सनी-बॉबी के घर पहुंचे ‘हीमैन’
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र एक बार फिर चर्चा में हैं, इस बार किसी फिल्म के कारण नहीं बल्कि अपनी तबीयत को लेकर। तीन दिन तक मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में इलाज के बाद अब धर्मेंद्र को डिस्चार्ज कर दिया गया है।
95 views • 2025-11-12
Sanjay Purohit
हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र की फोटो शेयर कर दिया हेल्थ अपडेट
हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र की फोटो शेयर कर दिया हेल्थ अपडेट
36 views • 2025-11-11
Sanjay Purohit
MP की बेटी परिधि शर्मा का बॉलीवुड में डेब्यू, ‘हक’ मूवी में दिया धमाकेदार परफॉरमेंस
धार जिले के बाग निवासी सेवानिवृत्त सेल टैक्स अधिकारी नरेंद्र शर्मा की बेटी परिधि शर्मा फिल्म 'हक' से बड़े पर्दे पर डेब्यू कर रही हैं। यह फिल्म शुक्रवार को रिलीज हो गई है, जिसमें परिधि नायक इमरान हाशमी की बहन की भूमिका में नजर आएंगी। यह फिल्म चर्चित शाहबानो केस पर आधिरत है।
203 views • 2025-11-08
Sanjay Purohit
कटरीना कैफ को बेटा होने पर झूमीं करीना, किया दिल छू लेने वाला कमेंट
कटरीना कैफ बेटे की मां बन गई हैं और इस खबर पर करीना कपूर खुशी से झूम उठीं। उन्होंने बहुत ही प्यारा कमेंट किया। परिणीति और प्रियंका चोपड़ा से लेकर माधुरी दीक्षित, कृति सेनन, बिपाशा बसु समेत कई सेलेब्स ने कपल को बधाइयां दीं।
37 views • 2025-11-07
Richa Gupta
कटरीना-विक्की के घर आया खुशियों का तोहफ़ा, एक्ट्रेस ने दिया बेटे को जन्म
बॉलीवुड कपल कटरीना कैफ और विक्की कौशल के घर किलकारियां गूंज उठीं। एक्ट्रेस ने 7 नवंबर 2025 को बेटे को जन्म दिया। कपल ने सोशल मीडिया पर यह गुड न्यूज साझा की, जिसके बाद फैंस और सेलेब्स उन्हें बधाइयाँ दे रहे हैं।
101 views • 2025-11-07
Sanjay Purohit
फिल्म जगत ने फिर खोया महान सितारा, फेमस एक्ट्रेस के निधन से इंडस्ट्री में पसरा मातम
हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस डायने लैड ने 89 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनका निधन कैलिफोर्निया के ओजाई स्थित उनके घर पर हुआ। उनकी बेटी और अभिनेत्री लॉरा डर्न ने यह दुखद खबर साझा की है। डायने लैड का नाम तीन बार ऑस्कर के लिए नामांकित किया जा चुका है।
806 views • 2025-11-05
Sanjay Purohit
बिग बॉस 19: एकता कपूर ने दिखाई 'नागिन' की झलक, नेहा और टोनी कक्कड़ बनकर आए मेहमान
'बिग बॉस 19' में वीकेंड का वार में एकता कपूर, नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ मेहमान बनकर आ रहे हैं। सभी ने घरवालों से मजेदार टास्क करवाए। साथ ही एकता ने 'नागिन' टीवी सीरियल के नए सीजन की हीरोइन की झलक भी दिखाई।
89 views • 2025-11-02
Sanjay Purohit
कैटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी पिक लीक – पब्लिक में मचा बवाल, सेलेब्स बोले “ये पापराज़ी नहीं, अपराध है!”
बॉलीवुड की सबसे प्राइवेट और एलिगेंट एक्ट्रेस कैटरीना कैफ इन दिनों चर्चा में हैं — वजह कोई फिल्म नहीं बल्कि उनकी एक लीक हुई तस्वीर। सोशल मीडिया पर बीते दिन अचानक उनकी बालकनी से खींची गई तस्वीरें वायरल हो गईं, जिनमें वह प्रेग्नेंसी फेज में नजर आ रही हैं।
133 views • 2025-10-31
Sanjay Purohit
कौन हैं सिमर भाटिया, जो 'इक्कीस' से बॉलीवुड में करेंगी डेब्यू, अक्षय कुमार से है कनेक्शन
अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया भी उनके नक्शे कदम पर चलने जा रही हैं। जी हां, सिमर भाटिया 'इक्कीस' फिल्म से एक्टिंग में कदम रखने जा रही हैं। इसमें अगस्त्य नंदा लीड रोल में हैं। डायरेक्शन श्रीराम राघवन का है। आपको बताते हैं कि सिमर भाटिया कौन हैं?
89 views • 2025-10-31
Sanjay Purohit
49 की उम्र में दोबारा दूल्हा बने मनोज तिवारी की साली हैं बीवी से 4 कदम आगे
मनोज तिवारी की बीवी अक्सर ही सुर्खियों में छाई रहती हैं, लेकिन इस मामले में उनकी साली साहिबा भी कुछ कम नहीं हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने ग्लैमरस लुक्स से हमेशा बाजी मार लेती हैं।
251 views • 2025-10-25
...