निकाय चुनाव, भाजपा ने रायपुर निगम के लिए जारी किया 36 बिंदुओं का घोषणा पत्र
नगरीय निकाय चुनाव में मतदान से दो दिन पहले भारतीय जनता पार्टी ने राजधानी रायपुर के लिए 36 बिंदु में अलग से घोषणा पत्र जारी किया है. सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि दिल्ली में 27 साल के बाद बीजेपी की सरकार बनी है. सबको आजमाने के बाद बीजेपी की सरकार को जनता ने चुना है. हम रायपुर नगर निगम के साथ सभी नगर निगम पालिका और पंचायत जीतकर आएंगे
Img Banner
profile
Ramakant Shukla
Created AT: 09 फरवरी 2025
59
0
...

नगरीय निकाय चुनाव में मतदान से दो दिन पहले भारतीय जनता पार्टी ने राजधानी रायपुर के लिए 36 बिंदु में अलग से घोषणा पत्र जारी किया है.

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि दिल्ली में 27 साल के बाद बीजेपी की सरकार बनी है.

सबको आजमाने के बाद बीजेपी की सरकार को जनता ने चुना है. हम रायपुर नगर निगम के साथ सभी नगर निगम पालिका और पंचायत जीतकर आएंगे.

भाजपा का वादा

माय सिटी ऐप’ लांच कर प्रत्येक जोन कार्यालय में एकीकृत सेवा केन्द्र की स्थापना करेंगे, जिससे सरकार की जन कल्याणकारी योजना को जनता तक पहुंचाया जा सके और जनता सीधे योजना का लाभ ले सके।

दिव्यांग जन हेतु सार्वजनिक भवनों में बाधा रहित वातावरण बना कर दिव्यांगजनों की सुविधा का ध्यान रखा जायेगा। साथ ही मोटराइज्ड ट्राईसिकल उपलब्ध कराए जायेंगे।

नगरनिगम क्षेत्र अंतर्गत अवैध कालोनी में सड़क, बिजली, पानी की व्यवस्था हेतु आवश्यक कदम उठाकर अवैध कालोनी को नियमानुसार नियमित कर मूलभूत सुविधा उपलब्ध (सड़क, बिजली, पानी) कराई जायेगी।

रायपुर नगर निगम क्षेत्र में विद्यालय एवं महाविद्यालय में मुफ्त वाई फाई की सुविधा सुनिश्चित करेंगे।

समाधान योजना के माध्यम से बिना जुर्माना या ब्याज लगाये पुराने सम्पत्ति कर के लिये एक मुश्त निपटारा कर भूमि/भवन स्वामी को राहत दिया जायेगा।

सर्वसुविधा युक्त आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र बनाये जायेगें। जहां बच्चों ओर माताओं के पोषण, शिक्षा और स्वास्थ्य की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी साथ ही स्तनपान हेतु सुरक्षित स्थान की व्यवस्था की जायेगी।

विद्यालयों और महाविद्यालयों में छात्राओं के लिये फ्री सैनेटरी नैपकिन की उपलब्धता सुनिश्चत करेंगे। ताकि उनकी स्वच्छता और स्वास्थ्य से जुड़ी जरूरतों का ध्यान रखा जा सके।

रायपुर में कामकाजी महिलाओं के लिये मौजूदा हास्टलों की सेवाओं और सुविधाओं का विस्तार करेंगें।

मोर क्लिनिक स्थापित करेगें जो प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के साथ-साथ आवश्यक पड़ने पर रेफरल केन्द्र के रूप में भी कार्य करेगें ताकि हर नागरिक का सुलभऔर प्रभावी स्वास्थ्य सुविधा मिल सके।

रायपुर नगर निगम क्षेत्र में रोजगार मूलक स्किल डेवेलपमेंट सेंटर स्थापित किए जाएंगे जिससे युवक एवं युवतियों के लिये उद्यम, व्यक्तित्व विकास और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

विश्वकर्मा ठीहा योजना के तहत कारीगरों, परंपरागत व्यवसायों, असंगठित उत्पादक कार्य दो केवल ऋण ही नहीं बल्कि अपना कारोबार चलाने के लिये निकाय अंतर्गत बाजार और उपयुक्त स्थान उपलब्ध कराया जायेग

गोकुल कर का विस्तार करेंगें ताकि गोवंश संरक्षण, उनकी देखभाल और आवास के लिये बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सके।

श्रद्धांजलि योजना के तहत ₹500 की वृद्धि कर हितग्राही को ₹2500 प्रदान करेंगें ताकि कठिन समय मे आर्थिक संबल मिल सके।

बाल संरक्षण हेतु आवश्यक कदम उठाएंगे।

सभी सड़कों पर उचित प्रकाश व्यवस्था कर “नो-डार्कनेस” सुनिश्चित करेंगे।

महिला स्वयं सहायता समूह को आर्थिक संबल दिया जायेगा।

हम रायपुर में महत्वपूर्ण सीवेज और जल निकासी समस्याओं को हल करने के लिए एक समग्र और सतत दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिसके लिए सभी क्षतिग्रस्त सीवरेज और जल निकासी पाइपलाइनों को बदलेंगे और उनके सही रख-रखाव को सुनिश्चित करेंगे ताकि प्रणाली स्वस्थ और सतत बनी रहे।

जलभराव को रोकने, लार्वा के प्रजनन को रोकने और नियमित रूप से कीचड़ हटाने के लिए समर्पित सीवेज अधिकारियों की नियुक्ति करेंगे, जिससे जल निकासी क्षमता बहाल हो और जल प्रवाह में सुधार हो।

हम सबका साथ, सबका विकास में विश्वास करते हैं और शहरी गरीबों को बेहतर जीवन गुणवत्ता और सतत आजीविका के लिए समान अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कई स्लम क्षेत्रों में, जैसे शक्ति नगर, शिवाजी नगर और महाराजबंध में, बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

शहरी बाढ़ और प्रदूषण से बचाव के लिए उन्नत वर्षा जल प्रबंधन समाधान लागू करेंगे, जिसके लिए अलग से वर्षा जल निकासी नेटवर्क विकसित करेंगे, जिसमें वास्तविक समय बाढ़ सेंसर्स लगे होंगे ताकि शहरी बाढ़ और प्रदूषण से बचाव हो सके।

जल निकासी की निगरानी के लिए प्रौदोगिकी का अधिक उपयोग करेंगे, जिसमें ऑनलाइन सिस्टम लागू करना शामिल होगा, ताकि जल निकास की स्थिति का वास्तविक समय में पता चल सके।

वर्षा बाग डिजाइन करेंगे ताकि वर्षा जल को स्वाभाविक रूप से कैप्चर और फ़िल्टर किया जा सके, जिससे जल निकासी और शहरी सौंदर्य में सुधार हो सके।

वायरों के जंजाल से मुक्ति हेतु चरणबद्ध तरीके से अंडरग्राउंड केबलिंग के कार्य किए जाएँगे।

तालाबों में घरेलू स्रोतों से आने वाले जल और कचरे का उपाय करेंगे और वर्षा जल निकासी में सुधार करेंगे। साथ ही प्रत्येक तालाब के लिए प्रभावी प्रणाली स्थापित करेंगे और इसे STP से जोड़ेंगे ताकि तालाब स्वच्छ हो सके।

रायपुर में जल प्रदूषण के कारण पीलिया, डायरिया जैसे बीमारियों को नियंत्रित कर समस्या हल करने के लिए निर्णायक कदम उठाएंगे

ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

Chhattisgarh

See all →
Ramakant Shukla
रायपुर में जिला पंचायत चुनाव की तारीख फिर बदली, कांग्रेस ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन
रायपुर जिला पंचायत चुनाव की तारीख बार-बार बढ़ाए जाने के विरोध में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया।
19 views • 12 hours ago
Ramakant Shukla
चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कार से 4 करोड़ से अधिक नगद बरामद
राजधानी रायपुर में चेकिंग के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. चेकिंग प्वाइंट पर चेकिंग के दौरान कार से करीब साढ़े 4 करोड़ रुपए नगद बरामद किया है. नगद के साथ पुलिस ने 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है, जिससे पैसे के संबंध में पूछताछ की जा रही है. पूरा मामला आमानाका थाना क्षेत्र का है.
105 views • 18 hours ago
Ramakant Shukla
साय कैबिनेट की बैठक आज, शाम 6 बजे मुख्यमंत्री निवास में होगी मीटिंग
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज 12 मार्च को शाम 6 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक सिविल लाईन स्थित मुख्यमंत्री निवास में आयोजित होगी। होली से पहले हो रही इस बैठक में कई अहम फैसले लिये जा सकते हैं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज 12 मार्च को शाम 6 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक सिविल लाईन स्थित मुख्यमंत्री निवास में आयोजित होगी। होली से पहले हो रही इस बैठक में कई अहम फैसले लिये जा सकते हैं।
84 views • 19 hours ago
Ramakant Shukla
DMF घोटाला, सूर्यकांत समेत 5 आरोपियों की 19 मार्च तक बढ़ी न्यायिक-रिमांड, 17 मार्च को होगी सुनवाई
छत्तीसगढ़ में बहुचर्चित जिला खनिज निधि घोटाला मामले में आरोपी रानू साहू, सौम्या चौरसिया, सूर्यकांत तिवारी, माया वारियर और मनोज द्विवेदी को ACB-EOW की विशेष कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए सभी आरोपियों की न्यायिक रिमांड 19 मार्च तक बढ़ा दी है
26 views • 2025-03-11
Ramakant Shukla
भूपेश बघेल के घर पर रेड के बाद ED अधिकारियों पर हुआ हमला, FIR दर्ज
भिलाई में सोमवार को ईडी की टीम भूपेश बघेल के बेटे के घर से छापेमारी के बाद लौट रही थी, उसी समय घर के बाहर मौजूद समर्थकों ने टीम पर हमला कर दिया. इस मामले में ईडी की ओर से पुराना भिलाई पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है.
22 views • 2025-03-11
Ramakant Shukla
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उठाव के अतिरिक्त धान-चावल के इस्तेमाल पर उठाया सवाल, खाद्य मंत्री ने बताया- जल्द करेंगे फैसला…
विधानसभा में मंगलवार को प्रश्नकाल के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उठाव के अतिरिक्त धान-चावल के इस्तेमाल का प्रश्न उठाया. खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने बताया कि सरकार इस पर जल्द निर्णय लेगी. भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने इस पर कहा कि पिछली सरकार जो व्यवस्था करती थी, वही यह सरकार भी करेगी
123 views • 2025-03-11
Ramakant Shukla
अभ्यर्थियों के लिए जरूरी खबर… व्यापम परीक्षाओं के लिए प्रोफाइल पंजीकरण और अपडेट करना अनिवार्य
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) द्वारा आयोजित विभिन्न प्रवेश, पात्रता और भर्ती परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थियों के प्रोफाइल पंजीकरण की प्रक्रिया अनिवार्य कर दी गई है. व्यापम की नई वेबसाइट https://vyapamcg.cgstate.gov.in को 27 फरवरी 2025 से शुरू किया गया है.
100 views • 2025-03-11
Ramakant Shukla
गैंगस्टर अमन साहू का एनकाउंटर, कल ही रायपुर से झारखंड ले गई थी पुलिस
गैंगस्टर अमन साहू का एनकाउंटर हुआ है, बताया जा रहा है कि झारखंड के पलामू में अमन साहू एनकाउंटर हुआ है. इससे पहले सोमवार को उसे रायपुर की सेंट्रल जेल से पुलिस झारखंड के लिए लेकर रवाना हुई थी
138 views • 2025-03-11
Ramakant Shukla
छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई से गरमाई सियासत, आज कांग्रेस का प्रदर्शन
छत्तीसगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की कार्रवाई से राजनीति गरमा गई है। पक्ष-विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया है। कांग्रेस ने कार्रवाई को भाजपा की राजनीतिक साजिश बताया है। वहीं, भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा है कि जहां गड़बड़ी होती है, वहां ईडी जांच करती है।
109 views • 2025-03-11
Ramakant Shukla
ईडी की रेड पर बोले भूपेश बघेल - घर से 33 लाख रुपये ले गई ED,कहा मुझे बदनाम करना ही उनका उद्देश्य
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास में ED ने रेड मारी। रेड के बाद भूपेश बघेल सामने आये और मीडिया से बातचीत की। जहां उन्होंने कहा कि, मंतू राम पवार और पुनीत गुप्ता के बातचीत का पेन ड्राइव ले गए हैं। घर में उन्हें 33 लाख रुपये नगद मिला और वे इसे ले गए।
27 views • 2025-03-10
...