मैक्सिको में बड़ा हादसा,ट्रक से टक्कर के बाद बस में लगी आग, 41 लोग जिंदा जले
दक्षिणी मैक्सिको में एक सड़क हादसे में 41 लोगों की मौत हो गई. मैक्सिको के टबैस्को राज्य की सरकार ने एक बयान में कहा कि बस में 48 यात्री सवार थे, जिसकी एक ट्रक से टक्कर हो गई. बस कैनकन से टबैस्को आ रही थी. इस हादसे में बस में सवार 38 यात्रियों और दो ड्राइवरों की मौत हो गई. साथ ही ट्रक के ड्राइवर की भी मौत हो गई. टक्कर के बाद बस आग की लपटों में घिर गई और पूरी तरह से जल गई. आग बुझने के बाद सिर्फ बस फ्रेम के अवशेष बचे थे. टबैस्को के अधिकारियों ने बताया कि अब तक 38 शव बरामद किए गए हैं.


Ramakant Shukla
Created AT: 09 फरवरी 2025
253
0

दक्षिणी मैक्सिको में एक सड़क हादसे में 41 लोगों की मौत हो गई. मैक्सिको के टबैस्को राज्य की सरकार ने एक बयान में कहा कि बस में 48 यात्री सवार थे, जिसकी एक ट्रक से टक्कर हो गई. बस कैनकन से टबैस्को आ रही थी. इस हादसे में बस में सवार 38 यात्रियों और दो ड्राइवरों की मौत हो गई. साथ ही ट्रक के ड्राइवर की भी मौत हो गई. टक्कर के बाद बस आग की लपटों में घिर गई और पूरी तरह से जल गई. आग बुझने के बाद सिर्फ बस फ्रेम के अवशेष बचे थे. टबैस्को के अधिकारियों ने बताया कि अब तक 38 शव बरामद किए गए हैं.
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम