मध्य प्रदेश में आज सोमवार को मोहन कैबिनेट की बैठक होगी। जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लगेगी। वहीं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव रीवा के विकास को नया आयाम देंगे। सीएम रीवा से दिल्ली के लिए 72 सीटर हवाई सेवा संचालन का शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा नर्मदा नियंत्रण मंडल की बैठक भी करेंगे।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुभारंभ करेंगे
सीएम डॉ मोहन यादव आज सुबह 10 बजे मंत्रालय पहुंचेंगे। सुबह 10:30 बजे मंत्रालय में कैबिनेट बैठक में शामिल होंगे। सुबह 11:35 बजे रीवा-दिल्ली-रीवा उड़ान सेवा का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुभारंभ करेंगे। दोपहर 1 बजे नर्मदा नियंत्रण मंडल की मंत्रालय में बैठक करेंगे। दोपहर 3 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री आज रीवा से 72 सीटर हवाई सेवा संचालन का वर्चुअली शुभारंभ करेंगे। रीवा से दिल्ली के लिए 72 सीटर हवाई सेवा की शुरुआत होगी। विंध्यवासियों के लिए हवाई जहाज से सीधे दिल्ली यात्रा की सुविधा होगी। वहीं रीवा से इंदौर के लिए भी 72 सीटर हवाई सेवा जल्द शुरू होगी।