![Img Banner](https://img.ind24.tv/news/thumbnail/576/b5a80140-f2f9-424a-a7e4-3962c0db1270.jpg)
![profile](https://img.ind24.tv//user/50/a30a9112-a666-4533-87c6-574ead8957d1.jpg)
उज्जैन। वर्ष 2007 से धारावाहिकों में काम कर रही अभिनेत्री मौनी राय शनिवार सुबह विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल के दरबार में पहुंची जहां उन्होंने सपरिवार बाबा महाकाल की आरती देखी। बाबा महाकाल की भस्म आरती देखने के बाद वे इतनी भाव विभोर हो गई की यह कहती नजर आई कि आज उन्हें बाबा महाकाल की भस्म आरती देखकर जो अनुभव हुआ है वह इसे कभी नहीं भूला सकती।
भस्म आरती में शामिल हुई मौनी राय
महाकालेश्वर मंदिर केई जनसम्पर्क अधिकारी श्रीमती गोरी जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय अभिनेत्री मोनी राय आज बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंची थी। जिन्होंने लगभग 2 घंटे तक नंदी हॉल में बैठकर बाबा महाकाल की भस्म आरती के दर्शन किए इसके बाद उन्होंने चांदी द्वार पर पहुंचकर बाबा महाकाल का पूजन अर्चन और जलाभिषेक भी किया।
मौनी के परिवार ने लिया बाबा का आशीर्वाद
इस दौरान उनके साथ उनके परिवार के सदस्य भी मौजूद थे। यह पूजन अर्चन महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित यश गुरु के द्वारा संपन्न करवाया गया। पूजन के बाद मोनी राय और उनके परिवार को महाकाल बाबा का दुपट्टा और प्रसाद भी भेंट की गई।