


मध्य प्रदेश सरकार दीपावली से पहले अपने करीब साढ़े चार लाख पेंशनरों को खुशखबरी देने की तैयारी में है। राज्य सरकार जल्द ही 2 प्रतिशत महंगाई राहत (DA) बढ़ाने का निर्णय ले सकती है। सूत्रों के अनुसार, मंगलवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में यह प्रस्ताव एजेंडे में शामिल किया गया है। अगर कैबिनेट से मंजूरी मिलती है तो कुल महंगाई राहत 50% हो जाएगी। यह राहत अक्टूबर से लागू की जा सकती है।
छत्तीसगढ़ सरकार की सहमति मिलने के बाद मध्य प्रदेश के वित्त विभाग ने इस संबंध में विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर लिया है। विभाग ने यह भी बताया है कि इस 2% वृद्धि से सरकार पर कितना आर्थिक भार पड़ेगा। इस पूरी रिपोर्ट को सरकार को सौंप दिया गया है।
कैबिनेट की यह अहम बैठक 14 अक्टूबर, मंगलवार को सुबह 11 बजे आयोजित की जाएगी, जिसमें इस प्रस्ताव पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के बीच यह व्यवस्था 1 नवंबर 2000 से लागू है, जब छत्तीसगढ़ को मध्यप्रदेश से अलग कर नया राज्य बनाया गया था। तभी से रिटायर्ड कर्मचारियों से जुड़े फैसलों के लिए दोनों राज्यों की सहमति आवश्यक मानी जाती है।