मध्यप्रदेश के 20 जिलों में आज होगी जोरदार बारिश, अन्य हिस्सों में हल्की बौछारें संभव
मध्यप्रदेश में इस समय कोई विशेष मौसम प्रणाली सक्रिय नहीं है। मानसून द्रोणिका उत्तर भारत की ओर खिसक गई है। दक्षिण-पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर एक चक्रवात सक्रिय है, जिसका असर सीमावर्ती मध्यप्रदेश के जिलों पर देखने को मिल सकता है। इसी वजह से ग्वालियर, चंबल, सागर और रीवा संभाग के कई जिलों में मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना जताई गई है, जबकि बाकी इलाकों में हल्की बौछारें पड़ सकती हैं।


Ramakant Shukla
Created AT: 23 अगस्त 2025
132
0

मध्यप्रदेश में इस समय कोई विशेष मौसम प्रणाली सक्रिय नहीं है। मानसून द्रोणिका उत्तर भारत की ओर खिसक गई है। दक्षिण-पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर एक चक्रवात सक्रिय है, जिसका असर सीमावर्ती मध्यप्रदेश के जिलों पर देखने को मिल सकता है। इसी वजह से ग्वालियर, चंबल, सागर और रीवा संभाग के कई जिलों में मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना जताई गई है, जबकि बाकी इलाकों में हल्की बौछारें पड़ सकती हैं।
प्रदेश के जिन 20 जिलों में आज अच्छी बारिश होने के आसार हैं, वे हैं: अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, गुना, ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, भिंड, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, मऊगंज, मैहर, छतरपुर, दमोह, पन्ना, सागर, टीकमगढ़ और निवाड़ी। इन जिलों में दिनभर रुक-रुक कर तेज बारिश हो सकती है।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम