


मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। उत्तर-पश्चिमी हिस्से में बना कम दबाव का क्षेत्र और उससे जुड़ी मानसून द्रोणिका के कारण प्रदेश के अधिकांश जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने सोमवार को पूरे प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है, जबकि कुछ स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश हो सकती है।
इन जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, दतिया, अशोकनगर, भिंड, मुरैना और श्योपुर जिलों में आज अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इन क्षेत्रों में जलभराव और स्थानीय बाढ़ जैसी स्थिति बनने की आशंका है। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
भोपाल-इंदौर समेत 31 जिलों में मध्यम बारिश के आसार
प्रदेश के अन्य 31 जिलों — भोपाल, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, इंदौर, अलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, धार, झाबुआ, खंडवा, खरगोन, जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, उज्जैन, देवास, आगर-मालवा, शाजापुर, रतलाम, मंदसौर और नीमच में मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना जताई गई है।
रविवार को इन इलाकों में हुई वर्षा
रविवार को सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक श्योपुर में 28 मिमी, छिंदवाड़ा में 8 मिमी, ग्वालियर में 6 मिमी, भोपाल, रतलाम और उज्जैन में 3 मिमी, गुना और नौगांव में 2 मिमी, सागर और टीकमगढ़ में 1 मिमी बारिश दर्ज की गई।