


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायल और हमास के बीच हुए शांति समझौते का स्वागत करते हुए इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को फोन कर उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर नेतन्याहू ने भी प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया। इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर साझा किया कि प्रधानमंत्री मोदी ने नेतन्याहू को अपना घनिष्ठ मित्र बताया और कहा कि उनकी मित्रता हमेशा बनी रहेगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा प्रस्तुत गाजा पीस प्लान के तहत हुई प्रगति की सराहना की और बंधकों की रिहाई तथा गाजा के नागरिकों को मानवीय सहायता प्रदान करने के समझौते को सकारात्मक कदम बताया। उन्होंने यह भी दोहराया कि आतंकवाद किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है। अपने आधिकारिक 'एक्स' हैंडल पर प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, "हम राष्ट्रपति ट्रंप के पीस प्लान के पहले चरण पर हुए समझौते का स्वागत करते हैं। यह प्रधानमंत्री नेतन्याहू के सशक्त नेतृत्व का प्रमाण है।"