


पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसे ई-मेल के जरिए भेजा गया। धमकी के बाद कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। हर आने-जाने वाले की गेट पर कड़ी जांच की जा रही है।
यह धमकी भरा ई-मेल 28 अगस्त (गुरुवार) को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा भेजा गया था, जिसमें 29 अगस्त को कोर्ट परिसर में चार आरडीएक्स-आईईडी से विस्फोट की चेतावनी दी गई थी।
सूचना मिलते ही पटना पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी सिविल कोर्ट पहुंचे और कोर्ट परिसर की गहन तलाशी ली गई। डॉग स्क्वॉड, बम निरोधक दस्ता और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की टीमों ने जांच अभियान तेज कर दिया है।
सतर्कता की अपील
प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
धमकी भरे ई-मेल में क्या लिखा था?
मिली जानकारी के अनुसार, ई-मेल में लिखा गया है कि बिहार से तमिलनाडु जाने वाले प्रवासी मजदूरों की बढ़ती संख्या से तमिलनाडु की जनसंख्या संरचना प्रभावित हो रही है। ई-मेल में यह भी दावा किया गया कि कोर्ट परिसर और न्यायाधीश के कक्ष में चार आरडीएक्स-आईईडी लगाए गए हैं।
इसके अलावा, इस धमकी को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI की मदद से अंजाम देने की बात भी कही गई है। फिलहाल जांच एजेंसाएं हर पहलु की गंभीरता से जांच कर रही हैं।