PM Kisan Yojana की 21वीं किस्त जारी, 27 लाख से अधिक किसानों के खाते में पहुंचे सम्मान निधि योजना के पैसे
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त का अग्रिम वितरण आज नई दिल्ली स्थित कृषि भवन से केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया गया।


Ramakant Shukla
Created AT: 26 सितंबर 2025
50
0

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त का अग्रिम वितरण आज नई दिल्ली स्थित कृषि भवन से केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया गया। यह किस्त विशेष रूप से पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के उन किसानों के लिए जारी की गई है, जो हाल ही में भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन जैसी प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित हुए हैं। इस चरण में किसानों को 540 करोड़ रुपये से अधिक की राशि सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की गई है।
कृषि मंत्री ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त के तहत पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के 27 लाख से अधिक किसानों को लाभ पहुंचाया गया है।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम