पीएम मोदी के असम दौरे का आज दूसरा दिन, बायो एथेनॉल प्लांट समेत ₹19000 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन-शिलान्यास
पीएम नरेंद्र मोदी दो दिवसीय असम दौरे पर हैं। आज दौरे के दूसरे दिन वे लगभग ₹19000 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री दरांग जिले के मंगलदोई और गोलाघाट जिले के नुमालीगढ़ रिफाइनरी परिसर का दौरा करेंगे।


Ramakant Shukla
Created AT: 3 hours ago
22
0

पीएम नरेंद्र मोदी दो दिवसीय असम दौरे पर हैं। आज दौरे के दूसरे दिन वे लगभग ₹19000 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री दरांग जिले के मंगलदोई और गोलाघाट जिले के नुमालीगढ़ रिफाइनरी परिसर का दौरा करेंगे।
पीएम मोदी नुमालीगढ़ में ₹5000 करोड़ से अधिक की लागत से बने बायो एथेनॉल प्लांट का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही वे ₹7000 करोड़ से ज्यादा लागत वाली पेट्रो फ्लूइडाइज़्ड कैटेलिटिक क्रैकर यूनिट की आधारशिला भी रखेंगे। दोनों स्थानों पर वे जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि नुमालीगढ़ में नीम के पौधों से सुसज्जित एक विशेष "नीम कॉरिडोर" तैयार किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी इस 2.6 किलोमीटर लंबे नीम कॉरिडोर से होकर गुजरेंगे।
पीएम मोदी शनिवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर गुवाहाटी पहुंचे थे।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम