पीएम मोदी का आज बिहार और बंगाल दौरा, करोड़ों रुपये के विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शुक्रवार को बिहार और पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे। दिन की शुरुआत पीएम मोदी सुबह 11 बजे बिहार के गया से करेंगे, जहाँ वे करीब 13 हजार करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।


Ramakant Shukla
Created AT: 13 hours ago
67
0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शुक्रवार को बिहार और पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे। दिन की शुरुआत पीएम मोदी सुबह 11 बजे बिहार के गया से करेंगे, जहाँ वे करीब 13 हजार करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।
इस दौरान पीएम मोदी बिहार को दो नई ट्रेनों की सौगात भी देंगे। वे गया से दिल्ली अमृत भारत ट्रेन और वैशाली से कोडरमा बुद्ध सर्किट ट्रेन का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे गंगा नदी पर बने औंटा-सिमरिया पुल का भी उद्घाटन करेंगे।
पीएम मोदी शाम को कोलकाता पहुंचेंगे
शाम करीब सवा चार बजे पीएम मोदी कोलकाता पहुंचेंगे, जहां वे कोलकाता मेट्रो के नए सेक्शन का उद्घाटन करेंगे और मेट्रो में सवारी भी करेंगे। इसके साथ ही, वे कोलकाता में करीब 5,200 करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम