


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में भोपाल की ‘सकारात्मक सोच’ टीम की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह टीम 200 महिलाओं की है, जो न केवल शहर के 17 पार्कों की सफाई करती हैं, बल्कि नागरिकों को स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूक भी कर रही हैं।
पीएम मोदी ने कहा, भोपाल की इन महिलाओं का हर कदम एक बड़ा संदेश है – चाहे वो कपड़े के थैले बांटना हो या सामूहिक श्रमदान के जरिए पार्कों को संवारना। इसी प्रकार के प्रयासों की वजह से भोपाल स्वच्छता सर्वेक्षण में लगातार आगे बढ़ता जा रहा है।
‘सकारात्मक सोच’ संस्था की शुरुआत 15 महिलाओं के छोटे समूह ने की थी, लेकिन आज यह संख्या बढ़कर 200 से अधिक हो चुकी है। यह महिलाएं पर्यावरण प्रेमी हैं और उन्होंने शहर के पार्कों, अस्पताल परिसरों और अन्य सार्वजनिक स्थानों को स्वच्छ और सुंदर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।