


एमपी बीजेपी को लंबे वक्त से नए अध्यक्ष के ऐलान का इंतजार है, लेकिन अब प्रदेश के नए अध्यक्ष को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। बीजेपी सूत्रों का कहना है कि अप्रैल में ही नए अध्यक्ष के नाम के ऐलान हो सकता है। सूत्रों के अनुसार दिल्ली हाईकमान ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के चुनाव को जल्दी करने का आदेश दिया है।
तलाश अब अंतिम चरण में
मध्य प्रदेश का अगला और नया प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा इसकी तलाश अब अंतिम चरण में है। पहले खबरे थी कि वीडी शर्मा को मौका दिया जा सकता है। लेकिन वीडी शर्मा को याचिका समिति से लेकर इन खबरों पर विराम पहले ही लग चुका था। अब उनके फिर से अध्यक्ष बनने की संभावनाएं कम हो गई है। बीजेपी अध्यक्ष की दौड़ में डॉ. नरोत्तम मिश्रा, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, हेमंत खंडेलवाल, अरविंद भदौरिया समेत कई नाम चर्चा में बने हुए है।
अध्यक्ष की कुर्सी किसे मिलेगी
वहीं प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की राय भी महत्वपूर्ण होगी। ऐसे में अध्यक्ष की कुर्सी किसे मिलेगी, ये देखना बेहद ही दिलस्प होगा। सूत्रों के हवाले बताया जा रहा है कि बीजेपी इस बार नाम को लेकर चौंका भी सकती है। बता दें कि बीजेपी ने इस बार मध्य प्रदेश में 62 जिलाध्यक्षों की नियुक्तियां की हैं। वहीं जब जिलाध्यक्षों की नियुक्तियां हो रही थी तभी बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को नए प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के लिए पर्यवेक्षक बना दिया था।