मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बड़ा निर्णय, नक्सल प्रभावित जिलों में निर्माण कार्यों के लिए बनेगी जिला निर्माण समिति
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य शासन ने एक निर्णायक कदम उठाते हुए नक्सल प्रभावित सुकमा, बीजापुर एवं नारायणपुर जिलों में निर्माण कार्यों की पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने “जिला निर्माण समिति” के गठन की स्वीकृति प्रदान की है।
Img Banner
profile
Ramakant Shukla
Created AT: 01 अप्रैल 2025
22
0
...

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य शासन ने एक निर्णायक कदम उठाते हुए नक्सल प्रभावित सुकमा, बीजापुर एवं नारायणपुर जिलों में निर्माण कार्यों की पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने “जिला निर्माण समिति” के गठन की स्वीकृति प्रदान की है। मुख्यमंत्री साय ने स्पष्ट कहा है कि भ्रष्टाचार को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में जनता के पैसे से चलने वाले कार्यों में गुणवत्ता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करना सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। इसी तारतम्य में सामान्य प्रशासन विभाग ने जिला निर्माण समिति के गठन के संबंध में आदेश जारी किया है।

सीएम ने कहा, यह समिति निर्माण कार्यों के बेहतर क्रियान्वयन, निगरानी और मूल्यांकन के लिए गठित की गई है। समिति के अध्यक्ष जिला कलेक्टर रहेंगे। जिले के पुलिस अधीक्षक, सीईओ जिला पंचायत, डीएफओ, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री, जिला कोषालय अधिकारी एवं संबंधित कार्य के जिला प्रमुख अधिकारी समिति के सदस्य रहेंगे।


नक्सल प्रभावित जिलों में निर्माण कार्यों के लिए बनेगी जिला निर्माण समिति

कार्यों की प्रशासकीय स्वीकृति वर्तमान नियमों के तहत् सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी की जाएगी। जिला निर्माण समिति के माध्यम से किए जाने वाले कार्यों का निर्धारण जिला कलेक्टर द्वारा किया जाएगा। जिन कार्यों को 3 बार ऑनलाईन निविदा आमंत्रित करने के बाद भी इच्छुक ठेकेदार उपलब्ध नहीं होने के कारण पूरा कराया जाना संभव न हो, ऐसे अत्यावश्यक व अपरिहार्य निर्माण कार्यों को जिला निर्माण समिति के माध्यम से कराया जाएगा। जिले के जो ब्लॉक गहन रूप से नक्सल प्रभावित नहीं है उनमें जिला निर्माण समिति के माध्यम से यथासंभव कार्य नहीं कराया जाने के निर्देश हैं। स्थानीय निधि जैसे की डीएमएफ/सीएसआर इत्यादि मद से कराए जाने वाले कार्यों में भी सर्वप्रथम कार्य एजेंसी जैसे की पीडब्लूडी/ आरईएस/पीएमजीएसवाई इत्यादि को ही क्रियान्वयन एजेंसी नियुक्त किया चाहिए ना की जिला निर्माण एजेंसी को। इन एजेंसी द्वारा अगर कार्य निष्पादन नहीं हो पाता है, लगातार 3 बार निविदा में कोई भाग नहीं लेता है तब वैसी परिस्थिति में ही कार्य स्थानीय निधि से जो कराए जाने है, में जिला निर्माण एजेंसी को क्रियान्वयन एजेंसी बनाया जा सकता है।

समिति के माध्यम से कराया जा सकता है

समिति के माध्यम से 10 करोड़ तक का कार्य कराया जा सकेगा। अपरिहार्य तथा अत्यावश्यक निर्माण कार्यों को जिला निर्माण समिति से कराये जाने के संबंध में ई-टेण्डर द्वारा निविदा आमंत्रित की जाएगी। जिला निर्माण समिति द्वारा एक कार्य को निर्माण की सुविधा की दृष्टि से दो अथवा दो से अधिक भागों में विभाजित किया जा सकेगा, जैसे-पुल-पुलियों के कार्य सहित सड़क निर्माण का कार्य स्वीकृत हो, तो सड़क कार्य के लिये अलग ठेकेदार तथा पुल-पुलियों के लिए अलग-ठेकेदार नियुक्त करने की छूट होगी।

सड़क की लंबाई अधिक होने अथवा पुल-पुलियों की संख्या अधिक होने की स्थिति में सड़क को दो अथवा दो से अधिक भागों में बांटने तथा अलग-अलग पुल-पुलियों के लिए भी अलग-अलग एजेंसी नियुक्त करने की छूट होगी, किंतु एक कार्य को छोटे-छोटे टुकडों में विभाजित करते समय समिति द्वारा इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि समग्र रूप से कार्य की गुणवत्ता एक जैसी रहे तथा अलग-अलग टुकड़ों में कराए गए कार्यों के लागत मूल्य में समानता रहे। यदि कार्य को अलग अलग-अलग टुकड़ों में कराया जाता है तो यह ध्यान रखा जाए कि विगत तीन वर्षों में जिले में विभिन्न विभागों के द्वारा कराए गए समान प्रवृत्ति के कार्य के दर से अधिक नहीं हो। कार्यों का निरीक्षण, पर्यवेक्षण व मूल्यांकन का कार्य लोक निर्माण विभाग या कलेक्टर द्वारा निर्धारित किसी सक्षम तकनीकी अधिकारी द्वारा किया जाएगा।


निविदा स्वीकार करने वाला प्राधिकारी निविदाओं को स्वीकार करने से पहले दरों की उचितता के बारे में खुद को संतुष्ट करेगा। दरों की उचितता का आंकलन मुख्य रूप से उचित दरों के आधार पर किया जाएगा, निविदा स्वीकार करने वाला प्राधिकारी निविदाओं पर निर्णय लेते समय पिछले तीन महीनों की अवधि के भीतर बुलाए गए कार्यों की समान प्रकृति की निविदाओं की दरों का उल्लेख कर सकता है। समान कार्यों का अर्थ है प्रकृति, मात्रा, विनिर्देशों और स्थान में समान कार्य, जो बहुत करीब है।

दरों की उचितता की जांच के लिए औचित्य कथन तैयार किया जाएगा। इस विधि में श्रम, सामग्री, माल ढुलाई आदि की बाजार दरों को ध्यान में रखते हुए दरों का विस्तृत विश्लेषण तैयार करना शामिल है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में यह पहल न केवल प्रशासनिक दक्षता बढ़ाएगी, बल्कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास को गति देने के साथ-साथ भ्रष्टाचार पर कठोर प्रहार भी करेगी। राज्य शासन के विकास, विश्वास और पारदर्शिता के मूल सिद्धांतों को सशक्त करने की दिशा में मुख्यमंत्री की यह रणनीति एक निर्णायक कदम है।



ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

Chhattisgarh

See all →
Ramakant Shukla
नक्सलियों के स्पाइक होल से दो जवान घायल, गश्त के दौरान हुआ हादसा
बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए स्पाइक होल की वजह से सुरक्षाबल के दो जवान घायल हो गए हैं। घटना गंगालूर थाना क्षेत्र में हुई, जब सुरक्षाबल नक्सल विरोधी अभियान चला रहे थे। जब सुरक्षाबलों की टीम इलाके में गश्त कर रही थी, तभी जवानों का पैर स्पाइक होल में पड़ गया। इस घटना में एसटीएफ के आरक्षक संत कुमार कोमरे को दाहिने हाथ में और बस्तर फाइटर के आरक्षक महेश गटपल्ली को पैर में चोट आई।
23 views • 12 hours ago
Ramakant Shukla
पूर्व मंत्री कवासी लखमा की मुश्किलें बढ़ीं, कोर्ट ने 5 दिन की रिमांड पर भेजा
पूर्व मंत्री कवासी लखमा की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय पहले ही उन्हें गिरफ्तार कर चुकी है। अब आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा ने भी कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
14 views • 14 hours ago
Ramakant Shukla
शाह के दौरे से पहले डरे नक्सली! युद्ध विराम की मांग, शांति वार्ता को भी तैयार
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नक्सल प्रभावित बस्तर के दौरे से पहले नक्सलियों ने तत्काल युद्ध विराम और सशर्त शांति वार्ता की मांग की है। नक्सलियों के प्रवक्ता अभय की ओर से जारी बयान में केंद्र सरकार से एंटी नक्सल ऑपरेशन को रोकने का आग्रह किया गया है। इसके साथ ही सुरक्षा बलों की वापसी और माओवादी विरोधी अभियानों को रोकने की मांग की गई है।
34 views • 17 hours ago
Ramakant Shukla
भूपेश बघेल की बढ़ीं मुश्किलें, महादेव सट्टा ऐप मामले में भूपेश बघेल के खिलाफ FIR दर्ज
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने महादेव बेटिंग एप मामले में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आरोपी बनाया है. इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें भूपेश बघेल छठवें आरोपी के रूप में नामित हैं. कुल 21 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, जिनमें महादेव एप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल भी शामिल हैं.
29 views • 19 hours ago
Ramakant Shukla
फिर बदला मौसम का मिजाज, अगले 2 दिन के लिए बारिश का अलर्ट जारी
छत्तीसगढ़ के रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, बस्तर और सरगुजा संभाग में अगले दो दिनों तक बारिश और ओला गिरने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. राजधानी रायपुर में सुबह से ही घने बादल छाए हुए हैं और ठंडी हवाएं चल रही हैं.
27 views • 22 hours ago
Richa Gupta
छत्तीसगढ़ के कोरिया में बर्ड फ्लू की दहशत, बुलाई गई बैठक
छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में बर्ड फ्लू के केस बढ़ने से हड़कंप की स्थिति उत्पन्न हो गई है। कोरिया जिले के बैकुण्ठपुर स्थित शासकीय कुक्कुट पालन प्रक्षेत्र में एवियन एन्फ्लुएन्जा के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक किलोमीटर के एरिया को संक्रमित जोन घोषित कर दिया है।
36 views • 23 hours ago
Ramakant Shukla
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बड़ा निर्णय, नक्सल प्रभावित जिलों में निर्माण कार्यों के लिए बनेगी जिला निर्माण समिति
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य शासन ने एक निर्णायक कदम उठाते हुए नक्सल प्रभावित सुकमा, बीजापुर एवं नारायणपुर जिलों में निर्माण कार्यों की पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने “जिला निर्माण समिति” के गठन की स्वीकृति प्रदान की है।
22 views • 2025-04-01
Ramakant Shukla
5 IFS अधिकारियों का प्रमोशन,बनाए गए प्रधान मुख्य वन संरक्षक
छत्तीसगढ़ सरकार ने 5 भारतीय वन सेवा अधिकारियों को प्रधान मुख्य वन संरक्षक के पद पर पदोन्नत किया।इनमें कौशलेन्द्र कुमार, आलोक कटियार, अरुण कुमार पाण्डेय, सुनील कुमार मिश्रा और प्रेम कुमार शामिल हैं। वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अवर सचिव डीआर चन्द्रवंशी ने आदेश जारी किया है।
31 views • 2025-04-01
Ramakant Shukla
4 अप्रैल को छत्तीसगढ़ आएंगे गृहमंत्री अमित शाह, बस्तर पंडुम के समापन कार्यक्रम में होंगे शामिल
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। 4 अप्रैल को देर शाम रायपुर पहुंचेंगे। 5 तारीख को बस्तर जाएंगे। मां दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद बस्तर पंडुम के समापन समारोह में शामिल होंगे।
29 views • 2025-04-01
Ramakant Shukla
3 दिन तक तेज हवा के साथ बारिश अलर्ट, 3 डिग्री तक गिरेगा पारा
छत्तीसगढ़ में कल यानी 2 अप्रैल से 3 दिनों तक गर्मी से राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि आगामी तीन दिनों तक राज्य के पांचों संभागों के जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है और ओले गिर सकते हैं.
41 views • 2025-04-01
...