फर्जी शादी, असली मजा: दूल्हा-दुल्हन नहीं, बस जश्न ही जश्न, 1500 रुपए में मौज ही मौज
साज-सजावट, मेंहदी, संगीत और बेपरवाह नाच-गाना है। शानदार भोज है और बाराती भी हैं, लेकिन दूल्हा और दुल्हन?- नहीं। इनकी बिल्कुल जरूरत नहीं है। शहरी भारत में पार्टी करने की नई दुनिया में आपका स्वागत है। बैंड, बाजा, बारात सब कुछ मौजूद है और भव्य भारतीय ‘शादियां' जितनी मजेदार होती हैं, ये भी उतनी ही मजेदार होती हैं। बस इसमें परिवार की झंझट और असली दूल्हा-दुल्हन नहीं होते हैं।
Img Banner
profile
Sanjay Purohit
Created AT: 01 सितंबर 2025
166
0
...

साज-सजावट, मेंहदी, संगीत और बेपरवाह नाच-गाना है। शानदार भोज है और बाराती भी हैं, लेकिन दूल्हा और दुल्हन?- नहीं। इनकी बिल्कुल जरूरत नहीं है। शहरी भारत में पार्टी करने की नई दुनिया में आपका स्वागत है। बैंड, बाजा, बारात सब कुछ मौजूद है और भव्य भारतीय ‘शादियां' जितनी मजेदार होती हैं, ये भी उतनी ही मजेदार होती हैं। बस इसमें परिवार की झंझट और असली दूल्हा-दुल्हन नहीं होते हैं।

‘फर्जी शादी' थीम इन दिनों शहर के युवाओं के बीच बहुत ज्यादा लोकप्रिय बन चुकी है जहां लोग बिना किसी प्रतिबद्धता के मस्ती भरे जश्न में झूमते नजर आते हैं। नोएडा के रूफटॉप रेस्तरां ताहिया के संस्थापक निशांत कुमार ने हाल ही में एक फर्जी शादी समारोह का आयोजन किया था, जिसमें टिकटें पूरी तरह बिक चुकी थीं। उन्होंने इस संबंध में कहा, ‘‘इन शादियों में मेहमान तैयार होकर आते हैं, नाचते हैं, खाते हैं और भूमिका निभाते हैं। यह सब पूरी तरह से आनंद के लिए किया जाता है।''

‘‘यह एक अनोखा विचार है, जो पुरानी यादों, ड्रामा और भारतीय उत्सवों के प्रेम से जन्मा है। शादियां भारतीय संस्कृति, भोजन, संगीत और भावनाओं के सबसे रंग-बिरंगे रूपों में से एक होती हैं लेकिन साथ ही ये निजी और अक्सर बेहद उलझाऊ भी होती हैं। तभी हमने सोचा कि क्यों न लोगों को एक भव्य भारतीय शादी का सारा मज़ा, ड्रामा और शाही ठाठ-बाट दिया जाए, लेकिन इसमें कोई पारिवारिक राजनीति नहीं हो।'' ये विचार काम कर गया।

1,500 रुपए से लेकर 10,000 रुपए तक के टिकट वाले इन कार्यक्रमों में गैर-शादी के मौसम में भी पार्टी में शामिल होने वाले लोग अपने अंदर के बारातियों को बाहर निकालते हैं। अनोखे निमंत्रण और जबरदस्त कार्यक्रम के विवरण को नजरअंदाज करना मुश्किल होता है। इसमें लड़किया मेहंदी लगवा रही होती हैं, चमचमाते लहंगे पहने होती हैं। वहीं, लड़के कढ़ाईदार कुर्तों में नजर आते हैं। अजनबी एक-दूसरे के दोस्त बन जाते हैं और सब मिलकर ‘डांस फ्लोर' पर उतर आते हैं और शादी का जश्न मनाते हैं। लेकिन वास्तव में यह बस दिखावटी होता है।

गुड़गांव में ऐसी ही एक फर्जी शादी में शामिल हुईं 20 वर्षीय कॉलेज छात्रा नताशा घई ने कहा, ‘‘इन शादियों में क्या पहनें क्या न पहनें इस बात का कोई तनाव नहीं होता जबकि असली शादी में ऐसा होता है क्योंकि वहां नाक-भौं सिकोड़ने वाले रिश्तेदार होते हैं। इन शादियों में हम बस अपने दोस्तों के साथ होते हैं, ढोल की थाप पर नाचते हैं, दुनिया की परवाह किए बिनाखाने-पीने का आनंद लेते हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘यह आजादी का एहसास था और बिल्कुल शादी जैसा माहौल था।''

ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

Trending

See all →
Sanjay Purohit
जीजा-साली के इश्क में दीदी ने दी ‘कुर्बानी’, बहन को बना दिया पति की दुल्हनिया
अमरोहा में जीजा-साली के प्रेम प्रसंग ने रिश्तों की मर्यादा को तार-तार कर दिया है। हैरानी की बात यह है कि बड़ी बहन ने भी इस रिश्ते को स्वीकार करते हुए, अपने पति के साथ अपनी ही बहन को पत्नी के रूप में रखने की सहमति दे दी है।
770 views • 2025-09-03
Sanjay Purohit
फर्जी शादी, असली मजा: दूल्हा-दुल्हन नहीं, बस जश्न ही जश्न, 1500 रुपए में मौज ही मौज
साज-सजावट, मेंहदी, संगीत और बेपरवाह नाच-गाना है। शानदार भोज है और बाराती भी हैं, लेकिन दूल्हा और दुल्हन?- नहीं। इनकी बिल्कुल जरूरत नहीं है। शहरी भारत में पार्टी करने की नई दुनिया में आपका स्वागत है। बैंड, बाजा, बारात सब कुछ मौजूद है और भव्य भारतीय ‘शादियां' जितनी मजेदार होती हैं, ये भी उतनी ही मजेदार होती हैं। बस इसमें परिवार की झंझट और असली दूल्हा-दुल्हन नहीं होते हैं।
166 views • 2025-09-01
Sanjay Purohit
जीजा का हाई-वोल्टेज ड्रामा; साली के प्यार में बना 'शोले का वीरू', बिजली के खंभे पर चढ़कर किया हंगामा
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है , जहां साली के प्यार में दीवाना जीजा बिजली के खंभे पर जा बैठा और चिल्ला-चिल्लाकर लोगों को इकट्ठा कर लिया।
195 views • 2025-08-30
Sanjay Purohit
अर्चना को था किसी से प्यार; घरवाले बना रहे थे शादी का दबाव, पुलिस से छिपाया ये सच
13 दिन से लापता अर्चना तिवारी के नेपाल बॉर्डर के पास मिलने के बाद मामले बड़े खुलासे हुए हैं। पता चला है कि वह इंदौर के किसी युवक से प्यार करती है। उसके परिजनों को उसके काठमांडू जाने की जानकारी थी।
364 views • 2025-08-20
Sanjay Purohit
MP में विश्व का पहला भाई-बहन प्रेम मंदिर, सिर्फ रक्षाबंधन के दिन खुलते है पट
धार्मिक नगरी उज्जैन में स्थित विश्व का प्रथम भाई-बहन प्रेम मंदिर रक्षाबंधन पर विशेष रूप से खुलता है, जहां शुभ-लाभ और मां संतोषी के अनोखे संबंध का पूजन होता है।
319 views • 2025-08-08
Sanjay Purohit
शादीशुदा मर्द को जबरदस्ती संबंध बनाने के लिए मजबूर करना महिला को पड़ा भारी
दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने एक अनोखे मामले में सख्त फैसला सुनाते हुए एक शादीशुदा महिला को एक पुरुष और उसके परिवार का पीछा करने, परेशान करने और उनसे किसी भी तरह का संपर्क करने से रोक लगा दिया है। यह मामला तब सामने आया जब एक शादीशुदा पुरुष ने कोर्ट में याचिका दायर कर महिला के उत्पीड़न और धमकियों से सुरक्षा की गुहार लगाई।
364 views • 2025-07-31
Sanjay Purohit
युद्ध के मैदान में उतरेंगे 'कंट्रोल्ड कॉकरोच', जर्मनी कर रहा है अनोखा अविष्कार
ड्रोन के बाद अब कॉकरोच भी युद्ध के हथियार बनने वाले हैं। जी हाँ, यह सुनकर अजीब लग सकता है, लेकिन जर्मनी ने एक अनोखी योजना बनाई है जिसके तहत जासूसी करने वाले कॉकरोच और मानव रहित AI-आधारित हथियार तैयार किए जा रहे हैं।
348 views • 2025-07-24
Sanjay Purohit
शराब सिर्फ कांच में ही क्यों पी जाती है? साइंस में छिपा है इसका राज!
आपने कभी गौर किया है कि चाहे किसी महंगे बार की बात हो या किसी निजी पार्टी की-शराब हमेशा कांच के गिलास में ही सर्व की जाती है। क्या ये सिर्फ दिखावे की बात है या इसके पीछे कोई वैज्ञानिक और मनोवैज्ञानिक कारण भी छुपे हैं?
389 views • 2025-07-21
Sanjay Purohit
एक दुल्हन, दो दूल्हे: हिमाचल में धूमधाम से निभी अनोखी विवाह परंपरा
सिरमौर जिले के शिलाई व चौहानों के कुन्हाट गाँव में हाल ही में एक ऐसी प्राचीन एवं रोमांचक परंपरा का भव्य आयोजन हुआ, जिसने सभी की धड़कनें तेज कर दीं। प्रदीप नेगी व उनके छोटे भाई कपिल नेगी ने जीवन-संगिनी सुनीता चौहान के साथ एकल नहीं, बल्कि संयुक्त विवाह बंधन निभाया—एक दुल्हन, दो दूल्हे की सदियों पुरानी हाटी सभ्यता की अनुपम मिसाल।
436 views • 2025-07-19
Sanjay Purohit
समोसा-जलेबी जैसे फूड के लिए लगेगी सिगरेट जैसी खतरनाक चेतावनी, मोटापे से कैंसर तक का खतरा
खाने पीने के शौकीन लोगों के लिए बहुत बुरी खबर है कि अब उन्हें अपनी मनपसंदीदा चीज खाते हुए उसके खतरे भी साफ साफ दिखते रहेंगे। सरकार ने फैसला लिया है कि खाने की कुछ चीजों के लिए सार्वजनिक जगहों पर ऑयल और शुगर बोर्ड लगाए जाएंगे।
380 views • 2025-07-15
...