एमपी में आज राहुल गांधी,2028 विधानसभा चुनाव की रणनीति पर होगा मंथन
राहुल गांधी आज शनिवार को पचमढ़ी पहुंचेंगे। वह यहां कांग्रेस जिलाध्यक्षों सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करेंगे। इसके साथ ही, 2028 विधानसभा चुनाव को लेकर भी रणनीति तैयार की जाएगी।
Ramakant Shukla
Created AT: 08 नवंबर 2025
84
0
राहुल गांधी आज शनिवार को पचमढ़ी पहुंचेंगे। वह यहां कांग्रेस जिलाध्यक्षों सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करेंगे। इसके साथ ही, 2028 विधानसभा चुनाव को लेकर भी रणनीति तैयार की जाएगी।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
राहुल गांधी के आगमन को लेकर पचमढ़ी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। नर्मदापुरम सहित आसपास के जिलों से विशेष पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। राहुल गांधी सीआरपीएफ की विशेष सुरक्षा में रहेंगे। शुक्रवार को अधिकारियों की टीम ने हेलीपैड का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।
राहुल गांधी के दौरे के दौरान पचमढ़ी में लगभग 150 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, जो हर चौक-चौराहे पर निगरानी रखेंगे।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम