


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीते दिन सचिवालय में उत्तराखण्ड संस्कृत अकादमी की सामान्य समिति की 10वीं बैठक ली जिसमे कई बड़े फैसले लिए। बैठक को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे राज्य की संस्कृत दूसरी भाषा है संस्कृत भाषा के माध्यम से युवाओं को रोजगार से जोड़ने की दिशा में विशेष प्रयास किए जाएं. पहले चरण में राज्य के प्रत्येक जनपद के एक गांव में कुल 13 गांवों को संस्कृत ग्राम बनाया जा रहा है। इसे चरणबद्ध तरीके से ब्लॉक स्तर तक विस्तारित किया जायेगा।
13 गांव बनेंगे संस्कृत ग्राम
सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीते दिन उत्तराखंड संस्कृत अकादमी की सामान्य समिति की 10वीं बैठक की इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले चरण में राज्य के प्रत्येक जनपद के एक गांव में कुल 13 गांवों को संस्कृत ग्राम बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यज्ञ, कर्मकांड और वेद में सर्टिफिकेट कोर्स की भी व्यवस्था की जाए.संस्कृत का अध्ययन कर रहे बच्चों को 16 संस्कार के बेहतर प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाए. 100 बच्चों को और उसके बाद हर साल एक लक्ष्य निर्धारित कर युवाओं को 16 संस्कारों का प्रशिक्षण दिया जाए.