ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़ते तनाव के बीच भारत ने 30 अक्टूबर से 10 नवंबर तक पाकिस्तान सीमा पर तीनों सेनाओं के बड़े पैमाने पर अभ्यास के लिए नोटिस टू एयरमेन (NOTAM) जारी किया है। जिसके बाद अब पाकिस्तान ने भी NOTAM जारी कर दिया है। माना जा रहा है सर क्रीक के पास भारत के युद्धभ्यास को लेकर नोटम जारी करने के बाद डर की वजह से पाकिस्तान ने भी नोटम जारी किया है। पाकिस्तान को डर है कि कहीं भारत हमला ना करे। जियो-इंटेलिजेंस एक्सपर्ट डेमियन साइमन ने सैटेलाइट तस्वीरों के हवाले कहा है "पाकिस्तान ने अब एक अधिसूचना जारी कर अपने मध्य और दक्षिणी हवाई क्षेत्र में कई हवाई यातायात मार्गों को प्रतिबंधित कर दिया है, जो संभवतः सैन्य अभ्यास/हथियार परीक्षण के लिए है, क्योंकि भारत सीमा पार अपनी तीनों सेनाओं के अभ्यास की तैयारी कर रहा है।"
भारत और पाकिस्तान का एक ही समय पर युद्धाभ्यास
एक्स त्रिशूल, भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना का ज्वाइंट एक्सरसाइज होगा, जो भारत की बढ़ती संयुक्त युद्ध क्षमता, आत्मनिर्भरता और इनोवेशन को दिखाएगा। जियो-इंटेलिजेंस विश्लेषक डेमियन साइमोन ने लिखा है कि भारत का ये अभ्यास असामान्य पैमाने और क्षेत्र में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें हवाई क्षेत्र का आरक्षण 28,000 फीट तक रहेगा। वहीं, रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि इस दौरान दक्षिणी कमान की सेनाएं सर क्रीक और रेगिस्तानी क्षेत्रों में आक्रामक अभियानों, सौराष्ट्र तट पर उभयचर अभ्यासों और इंटेलिजेंस, सर्विलांस, इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर और साइबर ऑपरेशंस जैसे मल्टी-डोमेन युद्धाभ्यासों में भाग लेंगी।