पटना के आसमान में करतब दिखाएगी वायुसेना की ‘सूर्य किरण एरोबैटिक टीम'
भारतीय वायु सेना की विशिष्ट ‘सूर्य किरण एरोबैटिक टीम' 9 हॉक एमके-132 जेट विमानों के जरिए 23 अप्रैल को ‘शौर्य दिवस' पर गंगा नदी के तट पर हैरतअंगेज करतब दिखाएंगे।


Sanjay Purohit
Created AT: 13 hours ago
28
0

पटना, भारतीय वायु सेना की विशिष्ट ‘सूर्य किरण एरोबैटिक टीम' 9 हॉक एमके-132 जेट विमानों के जरिए 23 अप्रैल को ‘शौर्य दिवस' पर गंगा नदी के तट पर हैरतअंगेज करतब दिखाएंगे।
इस दिन बिहार के स्वतंत्रता सेनानी वीर कुंवर सिंह द्वारा 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के दौरान दिखाए गए पराक्रम का जश्न मनाया जाता है। अधिकारियों ने बताया कि अपने प्रतिष्ठित लाल एवं सफेद ‘हॉक एमके-132' जेट विमानों और ‘एयरो इंडिया' एवं ‘वायुसेना दिवस' में अपने शानदार ‘एयर शो' के लिए मशहूर ‘सूर्य किरण एरोबैटिक टीम' (एसकेएटी) बिहार की राजधानी में ‘‘पहली बार'' करतब दिखाएगी।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम