भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर अग्रसरः सीतारमण
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत वैश्विक मंच पर आज एक तीव्र गति से बढ़ती अर्थव्यवस्था के रूप में उभर रहा है और शीघ्र ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।
Img Banner
profile
Sanjay Purohit
Created AT: 10 hours ago
14
0
...

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत वैश्विक मंच पर आज एक तीव्र गति से बढ़ती अर्थव्यवस्था के रूप में उभर रहा है और शीघ्र ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। सीतारमण ने यहां दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत आज अपनी आर्थिक ताकत के दम पर अपने पैरों पर खड़ा है। उन्होंने कहा, ‘‘हमें जो सबसे अलग बनाता है, वह 2014 में 10वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था से अब पांचवीं और फिर चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बनना है। संभवतः जल्द ही तीसरे स्थान पर पहुंचने वाले हैं।''

उन्होंने कहा कि सरकार अब तक 2.5 करोड़ लोगों को बहुआयामी गरीबी की स्थिति से बाहर निकालने में सफल रही है। इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य और जीवन-स्तर जैसे कई मानदंड शामिल होते हैं। वित्त मंत्री ने बैंकों की स्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के बही-खाते सात-आठ साल पहले की ‘दोहरी बही-खाता समस्या' की तुलना में काफी मजबूत हो चुके हैं। दोहरी बही-खाता समस्या का मतलब बैंकों और उद्योगों दोनों पर भारी वित्तीय दबाव होने से है। इसमें जहां अधिक कर्ज के कारण कंपनियां ऋण चुकाने में चूक करती हैं, वहीं इससे बैंकों का एनपीए बढ़ती है।

इसके साथ ही सीतारमण ने भरोसा जताया कि सरकार चालू वित्त वर्ष 2025-26 में 4.4 प्रतिशत राजकोषीय घाटे के निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने में सफल रहेगी। केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए राजकोषीय घाटा देश के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का 4.4 प्रतिशत यानी 15.69 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया है।


ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

Business

See all →
Sanjay Purohit
भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर अग्रसरः सीतारमण
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत वैश्विक मंच पर आज एक तीव्र गति से बढ़ती अर्थव्यवस्था के रूप में उभर रहा है और शीघ्र ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।
14 views • 10 hours ago
Sanjay Purohit
PhonePe यूजर्स के लिए बड़ी खबर, कंपनी ने किया बड़ा ऐलान!
डिजिटल पेमेंट ऐप PhonePe ने अपने यूजर्स को ऑनलाइन फ्रॉड से सुरक्षित रखने के लिए एक नया सुरक्षा फीचर ‘PhonePe Protect’ लॉन्च किया है। इस फीचर की मदद से संदिग्ध मोबाइल नंबरों पर पैसे भेजने से पहले ऐप यूज़र को चेतावनी संदेश दिखाएगा और धोखाधड़ी वाले लेनदेन को रोक भी देगा।
36 views • 11 hours ago
Sanjay Purohit
दुनियाभर में बजा भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती का डंका
भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती का डंका एक बार फिर पूरी दुनिया में बजा है। भारतीय रिजर्व बैंक की नई रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2024-25 में भारत में विदेशी निवेश (FDI) का प्रवाह और मजबूत हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार, विदेशी निवेशकों के लिए भारत आज भी एक ‘हॉटस्पॉट’ बना हुआ है।
97 views • 2025-11-02
Sanjay Purohit
विदेशी बाजारों में बढ़ रही भारत की पकड़, सामने आए चौंका देने वाले आंकड़े
2025 की पहली छमाही में भारतीय निर्यात परिदृश्य में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। अमेरिका द्वारा 50% तक के भारी आयात शुल्क लगाए जाने के बाद भारतीय निर्यातकों ने अपनी दिशा बदल ली। पहले जहां अमेरिका भारत का सबसे बड़ा निर्यात बाजार हुआ करता था, अब निर्यातक एशिया, यूरोप और मध्य पूर्व के नए देशों की ओर रुख कर रहे हैं।
175 views • 2025-11-01
Sanjay Purohit
बैंकिंग सेक्टर में बड़ा भूचाल: भारत के 4 बड़े बैंक होने वाले हैं खत्म
भारत के बैंकिंग परिदृश्य में एक और मेगा बदलाव आने वाला है। सरकार छोटे सरकारी बैंकों को बड़े बैंकों में विलीन करने की तैयारी कर रही है। नीति आयोग की सिफारिश के बाद यह कदम उठाया जा रहा है, जिसका मकसद बैंकिंग प्रणाली को मजबूत करना और वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करना है।
249 views • 2025-11-01
Sanjay Purohit
LIC ने ‘वॉशिंगटन पोस्ट’ की रिपोर्ट को बताया झूठा
देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम ने अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट को पूरी तरह खारिज कर दिया है। रिपोर्ट में दावा किया गया था कि मई 2025 में भारतीय अधिकारियों ने एक प्रस्ताव तैयार किया था, जिसके तहत एलआईसी से करीब 3.9 अरब डॉलर (लगभग 34,000 करोड़ रुपए) अडानी समूह की कंपनियों में निवेश कराने की योजना बनाई गई थी।
145 views • 2025-10-28
Sanjay Purohit
डॉलर पर नहीं, अब सोने पर भरोसा कर रहा RBI, बढ़ा रहा गोल्ड रिजर्व
भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल के महीनों में अपने विदेशी मुद्रा भंडार में डॉलर एसेट्स की हिस्सेदारी घटाकर सोने की हिस्सेदारी बढ़ा दी है। इस वित्त वर्ष की शुरुआत से ही आरबीआई लगातार अपने गोल्ड रिजर्व में इजाफा कर रहा है, जबकि अमेरिकी ट्रेजरी सिक्योरिटीज में निवेश घटा रहा है।
171 views • 2025-10-28
Sanjay Purohit
किसी दबाव में आकर' व्यापार समझौता नहीं करेगा भारतः वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत जल्दबाजी में या 'किसी तरह के दबाव में आकर' कोई समझौता नहीं करेगा जबकि एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि भारत और अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के 'बहुत करीब' हैं।
165 views • 2025-10-28
Sanjay Purohit
सोने की कीमत को लेकर बाबा वेंगा की बड़ी भविष्यवाणी
बल्गेरियाई रहस्यवादी बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की है कि 2026 में वैश्विक आर्थिक उथल-पुथल और मंदी के कारण सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिलेगा। बाजार जानकारों का अनुमान है कि इस उछाल में 25 से 40 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो सकती है।
309 views • 2025-10-25
Sanjay Purohit
GDP 2026: सरकार का बड़ा कदम, 2026 से बदलेगे कमाई-खर्च के नए नियम
भारत की अर्थव्यवस्था अगले साल से एक नए दौर में प्रवेश करने जा रही है। सरकार ने देश के आर्थिक आंकड़ों को अधिक सटीक, पारदर्शी और आधुनिक समय के अनुरूप बनाने की बड़ी तैयारी शुरू कर दी है। यह बदलाव सिर्फ आंकड़ों का नहीं होगा — बल्कि आपकी कमाई, खर्च और महंगाई के पूरे गणित को नए सिरे से परिभाषित करेगा।
153 views • 2025-10-23
...