


वाइट हाउस में मोनिका लेविंस्की जैसा एक और स्कैंडल ना हो जाए। मोनिका लेविंस्की स्कैंडल ने अमेरिका में बवाल मचा दिया था, जब तत्कालीन राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने कबूल किया था कि उन दोनों के बीच जिस्मानी संबंध बने थे। इस बार डोनाल्ड ट्रंप को लेकर ऐसा कहा जा रहा है। प्रेस सचिव करोलाइन लेविट को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने जिन शब्दों का इस्तेमाल किया है, उसकी जमकर आलोचना की जा रही है। उनके शब्दों को असभ्य बताया जा रहा है। एक इंटरव्यू के दौरान जब ट्रंप से प्रेस सचिव करोलाइन लेविट के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने उनके होठ, चेहरे और उनके बोलने के अंदाज की तारीफें शुरू कर दी। करोलाइन लेविट वाइट हाउस की सबसे कम उम्र की प्रेस सचिव हैं। वो सिर्फ 27 साल की हैं।
दरअसल इस हफ्ते की शुरुआत में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान करोलाइन लेविट ने डोनाल्ड ट्रंप की जमकर तारीफ की थी। करोलाइन लेविट ने ट्रंप के लिए नोबेल पुरस्कार मांगते हुए कहा कि उन्होंने औसतन हर महीने एक जंग को रुकवाया है और इसीलिए वो नोबेल शांति पुरस्कार के हकदार हैं। करोलाइन लेविट के इसी बयान को लेकर डोनाल्ड ट्रंप से एक इंटरव्यू के दौरान प्रतिक्रिया मांगी गई थी। जिस डोनाल्ड ट्रंप ने उनके चेहरे, होठ और बोलने के अंदाज की तारीफें शुरू कर दीं।
वाइट हाउस में एक और मोनिका लेविंस्की जैसा स्कैंडल
मोनिका लेविंस्की स्कैंडल ने अमेरिका की राजनीति में तूफान मचा दिया था। 1990 के दशक के अंत में तत्कालीन राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और मोनिका लेविंस्की के बीच यौन संबंध का खुलासा हुआ था। 1995-96 के दौरान मोनिका लेविंस्की सिर्फ 22 साल की थीं और वो वाइट हाउस में एक इंटर्न के तौर पर काम कर रही थीं। उन्होंने दावा किया था कि उनके और राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के बीच कई बार यौन संबंध बने थे, जब वह राष्ट्रपति के पद पर थे और वो भी वाइट हाउस में थीं।