


श्योपुर जिले के विजयपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुरा गांव में सोमवार को दीपावली की तैयारियों के तहत घर की लिपाई के लिए मिट्टी लेने गए महिलाओं और बच्चों पर मिट्टी का टीला अचानक गिर पड़ा। इस दर्दनाक हादसे में छह लोग मलबे में दब गए, जिनमें एक 12 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए।
सोमवार सुबह गांव की कुछ महिलाएं और बच्चे घरों की सजावट के लिए मिट्टी लाने पास ही स्थित एक पुराने टीले पर गए थे। मिट्टी खोदते समय अचानक टीला भरभरा कर गिर पड़ा, जिससे छह लोग उसके नीचे दब गए। घटना इतनी अचानक हुई कि किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने डायल 112 पर कॉल कर मदद बुलाई और खुद भी बचाव कार्य में जुट गए। ग्रामीणों ने अपने हाथों और उपलब्ध औजारों से मिट्टी हटाकर दबे हुए लोगों को बाहर निकाला। लेकिन तब तक शिवानी की मौत हो चुकी थी। अन्य पांच घायल लोगों को तत्काल विजयपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।