देश में 2031 के अंत तक 5जी ग्राहकों की संख्या एक अरब के पार पहुंच सकती है। एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है। एरिक्सन मोबिलिटी की यह रिपोर्ट भारत में सेवा के लगातार बढ़ते उपयोग को रेखांकित करती है जहां प्रति स्मार्टफोन मोबाइल डेटा का इस्तेमाल सबसे अधिक है।
उल्लेखनीय है कि भारत में प्रति सक्रिय स्मार्टफोन मोबाइल डेटा इस्तेमाल 2031 तक 65 जीबी प्रति माह तक पहुंचने का अनुमान है जबकि अभी यह वैश्विक स्तर पर सर्वाधिक 36 जीबी प्रति माह है। रिपोर्ट में कहा गया कि भारत में 5जी अपनाने की गति तेजी से बढ़ रही है। 2025 के अंत तक इसके ग्राहकों की संख्या 39.4 करोड़ तक पहुंच जाएगी जो कुल मोबाइल कनेक्शन का 32 प्रतिशत होगी। इसमें अनुमान लगाया गया कि 2031 के अंत तक वैश्विक स्तर पर 5जी ग्राहकों की संख्या 6.4 अरब हो जाएंगी जो सभी मोबाइल कनेक्शन का दो-तिहाई हिस्सा होगा।
एरिक्सन इंडिया के प्रबंध निदेशक नितिन बंसल ने कहा, ‘‘भारत में प्रति सक्रिय स्मार्टफोन मोबाइल डेटा इस्तेमाल 36 जीबी प्रति माह है। यह दुनिया में सबसे अधिक है और 2031 तक इसके बढ़कर 65 जीबी प्रति माह होने का अनुमान है।'' उन्होंने कहा कि 5जी पहले से ही देश में डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे के रूप में काम कर रहा है। किफायती 5जी एफडब्ल्यूए ग्राहक परिसर उपकरण (सीपीई) की उपलब्धता और एफडब्ल्यूए उपयोगकर्ताओं द्वारा उच्च डेटा खपत भारत में डेटा इस्तेमाल में वृद्धि को बढ़ावा दे रही है।