Jio दे रहा है अनलिमिटेड 5G, चेक करें ये 3 प्लान
देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो जल्द ही एक लिमिटेड टाइम प्रीपेड प्लान को बंद करने जा रही है, जो अनलिमिटेड 5G के साथ-साथ कई अन्य बेनिफिट दे रहा है।
Richa Gupta
Created AT: 16 जनवरी 2025
8402
0
देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो जल्द ही एक लिमिटेड टाइम प्रीपेड प्लान को बंद करने जा रही है, जो अनलिमिटेड 5G के साथ-साथ कई अन्य बेनिफिट दे रहा है। पिछले साल दिसंबर में नेटवर्क ऑपरेटर ने घोषित की थी कि जियो न्यू ईयर ऑफर 11 जनवरी को बंद होने वाला था, लेकिन लगता है कि जियो ने इसकी डेडलाइन को बदल दिया है और अब इसे 31 जनवरी तक बढ़ा दिया है।
2025 रुपये का प्लान
जियो के सबसे पॉपुलर प्रीपेड प्लान की तरह, 2025 रुपये का प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 5G डेटा और हर दिन 100SMS के साथ आता है। यह हर दिन 2.5GB 4G डेटा भी ऑफर करता है और इसकी वेलिडिटी 200 दिनों की है, जो लगभग साढ़े छह महीने है। आपको JioTV, JioCinema और JioCloud का फ्री एक्सेस मिलता है।601 रुपये का खास कूपन
नए और मौजूदा दोनों ग्राहकों के लिए ये प्लान वेलिड है। इससे पहले Jio ने हाल ही में 601 रुपये का कूपन पेश किया है, जिससे आप अपने दोस्तों या परिवार को एक साल के लिए अनलिमिटेड 5G डेटा गिफ्ट भी कर सकते हैं। हालांकि, जिस यूजर को आप गिफ्ट दे रहे हैं, उसके पास कम से कम 1.5GB 4G डेटा वाला प्लान होना चाहिए।859 रुपये और 198 रुपये का प्लान
इसके अलावा, जियो और भी कई प्लान्स ऑफर करता है जिसमें आपको डेली 2GB डेटा के साथ अनलिमिटेड 5G देखने को मिल रहा है। ऐसा ही एक प्लान 859 रुपये का है जिसमें आपको 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है। जबकि कंपनी का सबसे सस्ता अनलिमिटेड 5G डेटा प्लान 198 रुपये में आता है। हालांकि इसमें आपको सिर्फ 14 दिन की वैलिडिटी मिलती है।ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम