क्या धरती पर जीवन की शुरुआत पहले हुई थी? नई रिसर्च से चौंकाने वाला खुलासा!
वैज्ञानिकों ने जीवन की उत्पत्ति को लेकर एक चौंकाने वाली खोज की है. एक हालिया अध्ययन के मुताबिक जीवन की शुरुआत अब तक के अनुमान से सैकड़ों मिलियन साल ज्यादा, लगभग 4.2 अरब साल बताई जा रही है. इसका मतलब यह हुआ कि धरती पर जीवन की शुरुआत उम्मीद से कहीं ज्यादा जल्दी हुई—लगभग उतनी ही तेजी से, जितनी तेजी से यह रहने लायक बनी.
Img Banner
profile
Sanjay Purohit
Created AT: 05 फरवरी 2025
263
0
...

धरती पर जीवन की उत्पत्ति को लेकर वैज्ञानिकों के बीच दशकों से बहस चल रही है. अब एक नई रिसर्च में दावा किया गया है कि जीवन की शुरुआत अब तक के अनुमान से कई सौ मिलियन साल पहले ही हो चुकी थी. नेचर इकोलॉजी एंड एवोल्यूशन में प्रकाशित एक अहम अध्ययन में वैज्ञानिक एडवर्ड मूडी और उनकी टीम ने जीवन के सबसे पुराने पूर्वज यानी “लास्ट यूनिवर्सल कॉमन एंसेस्टर” (LUCA) की उम्र 4.09 से 4.33 अरब साल बताई है.

क्या सच में धरती पहले पूरी तरह बंजर थी?

अब तक माना जाता था कि धरती पर जीवन की शुरुआत “लेट हेवी बॉम्बार्डमेंट” (LHB) के बाद ही हुई थी. यह वह दौर था, जब 4.1 से 3.8 अरब साल पहले धरतीपर उल्काओं और धूमकेतुओं की लगातार बारिश हो रही थी. वैज्ञानिकों का मानना था कि इस भीषण टकराव से पूरी पृथ्वी जल गई होगी, जिससे जीवन पनपने की कोई संभावना नहीं थी. लेकिन अब कुछ वैज्ञानिक LHB की तीव्रता पर सवाल उठा रहे हैं. क्या यह टकराव सच में इतना भयानक था कि उसने धरती को पूरी तरह से निर्जीव बना दिया? नए शोध बताते हैं कि जीवन की शुरुआत इससे पहले ही हो सकती थी, और LUCA शायद इस कठोर परिस्थितियों में भी बचा रहा होगा.

क्या कहते हैं पुराने जीवन के सबूत?

पहले के अध्ययनों में पृथ्वी पर जीवन के शुरुआती प्रमाण 3.5 से 3.8 अरब साल पुराने माने जाते थे. लेकिन अगर हालिया रिसर्च सही साबित होते हैं, तो इसका मतलब है कि जीवन की शुरुआत 4.1 अरब साल से भी पहले हो चुकी थी. यह खोज धरती पर जीवन की कहानी को पूरी तरह बदल सकती है और यह भी संकेत देती है कि शायद अन्य ग्रहों पर भी जीवन के संकेत मिलने की संभावना अधिक हो सकती है.

क्या धरती पर जीवन किसी और ग्रह से आया?

धरती पर जीवन की तेजी से शुरुआत ने वैज्ञानिकों के सामने एक बेहद रोमांचक सवाल खड़ा कर दिया है—क्या जीवन धरती पर पैदा हुआ था, या यह किसी और ग्रह से आया था?

यही विचार “पैनस्पर्मिया” थ्योरी के रूप में जाना जाता है. इस सिद्धांत के अनुसार, जीवन किसी अन्य ग्रह पर विकसित हुआ और उल्कापिंडों के जरिए धरती पर पहुंचा. हालांकि, यह एक पुराना विचार है जिसे अक्सर खारिज कर दिया जाता है, क्योंकि यह गणितीय रूप से बेहद असंभव माना जाता है.

अगर कोई उल्कापिंड सौर मंडल के बाहर से आया होता, तो उसकी यात्रा लाखों-करोड़ों साल लंबी होती और इस दौरान तेज़ रेडिएशन किसी भी जीवित कोशिका को नष्ट कर देता. साथ ही, इतनी दूर से आने वाली कोई भी वस्तु ज़्यादा संभावना से सूर्य या बृहस्पति की तीव्र गुरुत्वाकर्षण शक्ति में फंस जाती, बजाय इसके कि वह धरती तक पहुंचे.

क्या मंगल से आया जीवन?

लेकिन कहानी पूरी तरह बदल जाती है, अगर यह जीवन मंगल ग्रह से आया हो. वैज्ञानिक ये कहते हैं कि यह पूरी तरह संभव है कि मंगल पर जीवन पहले विकसित हुआ हो और फिर किसी उल्कापिंड के ज़रिए धरती तक पहुंचा हो. दरअसल मंगल और पृथ्वी लगभग एक ही समय बने थे, लेकिन मंगल बहुत जल्दी ठंडा हो गया. वैज्ञानिक रिकॉर्ड बताते हैं कि मंगल पर उसकी शुरुआती दिनों में भरपूर पानी था, यानी वह जीवन के लिए अनुकूल हो सकता था.

मंगल पर चंद्रमा जैसा कोई बड़ा उपग्रह नहीं था, जिससे उसकी सतह पर शुरुआती उथल-पुथल कम हुई और जीवन पनपने के लिए अधिक समय मिला. चूंकि मंगल की गुरुत्वाकर्षण शक्ति पृथ्वी से कम है, इसलिए जब कोई उल्का मंगल की सतह से टकराती थी, तो वहां से चट्टानों के टुकड़े अंतरिक्ष में आसानी से छिटक जाते थे और सौर मंडल में फैल जाते थे.

तो क्या हम सब मंगल ग्रह के वंशज हैं?

धरती पर अब तक सैकड़ों मंगल ग्रह के उल्कापिंड मिल चुके हैं, जो यह साबित करते हैं कि मंगल की चट्टानें कभी-न-कभी हमारी पृथ्वी तक पहुंची हैं. अगर पैनस्पर्मिया थ्योरी सही है, तो इसका मतलब हो सकता है कि धरती पर जीवन की असली जड़ें मंगल में थीं. हालांकि, इस पर अभी भी शोध जारी है, लेकिन अगर भविष्य में इस पर ठोस सबूत मिलते हैं, तो यह हमारे ब्रह्मांड को देखने के नजरिए को पूरी तरह बदल सकता है!



ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

Tech Auto

See all →
Richa Gupta
पाकिस्तान पर अब डिजिटल स्ट्राइक, X ने बैन किए 8000 अकाउंट
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच, एलन मस्क के स्वामित्व वाली सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने भारत में 8,000 से अधिक अकाउंट्स को ब्लॉक करना शुरू कर दिया है।
28 views • 3 hours ago
Sanjay Purohit
भारत-पाकिस्तान तनाव: इमरजेंसी में मिलेगा फोन पर अलर्ट, ऑन करें ये सेटिंग
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव की वजह से दोनों देशों के बीच युद्ध भी हो सकता है. इस सिचुएशन से पहले ही सरकार भी इमरजेंसी स्थिति से निपटने की तैयारी में जुटी हुई है, सरकार की ओर से इमरजेंसी होने पर अलर्ट जारी किया जाता है. आपको अलर्ट मिलेगा या नहीं, ये इस बात पर निर्भर है कि आपके फोन में इमरजेंसी अलर्ट फीचर ऑन है या नहीं.
42 views • 2025-05-07
Sanjay Purohit
रणभूमि: कैसे बजता है वॉर सायरन, क्या मोबाइल भी बजने लगेंगे?
एयर रेड सायरन एक खास तरह का साउंड होता है। यह तब बजाया जाता है जब कोई खतरा नजदीक हो। इन खतरों में हवाई हमला, मिसाइल अटैक शामिल हैं। क्याह एयर रेड वॉर्निंग सायरन बजने के दौरान हमारे मोबाइल फोन्स में भी कोई हरकत होगी।
120 views • 2025-05-06
Richa Gupta
आज से हो रही Skype की सर्विस बंद, माइक्रोसॉफ्ट ने क्यों लिया ऐसा फैसला ?
दुनिया भर में लाखों यूजर्स काफी वक्त से स्काइप का इस्तेमाल करते आ रहे हैं। अब माइक्रोसॉफ्ट ऑफिशियल तौर पर आज 5 मई, 2025 को स्काइप को बंद करने जा रहा है।
56 views • 2025-05-05
Sanjay Purohit
पृथ्वी की ओर बढ़ रहा बड़ा खतरा, 50 साल पहले भेजा अंतरिक्ष यान आ रहा वापिस
सोवियत संघ का पुराना अंतरिक्ष यान कोसमोस 482 अब अनियंत्रित होकर धरती की ओर आ रहा है, जिसे 1970 में शुक्र ग्रह के लिए भेजा गया था। वैज्ञानिकों का मानना है कि यह मई के पहले दो हफ्तों में संभवतः 10 मई के आसपास पृथ्वी पर गिर सकता है।
52 views • 2025-05-03
Richa Gupta
WhatsApp के ये 3 फीचर्स रखेंगे आपका अकाउंट सेफ
WhatsApp में कुछ महीनों पहले आया नीला गोला उर्फ Meta AI को कैसे यूज करना है, इस बात का जवाब तो बहुत से लोग जानते हैं लेकिन यहां गौर करने वाली बात यह है कि आपके अकाउंट की रक्षा ये नीला गोला नहीं बल्कि ऐप में मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स करेंगे।
44 views • 2025-04-24
payal trivedi
Instagram का नया फीचर 'ब्लेंड', दोस्तों के साथ मजेदार रील्स का आनंद
इंस्टाग्राम ने अपने यूजर्स के लिए एक नया सोशल फीचर 'ब्लेंड' लॉन्च किया है, जो रील फीड को पर्सनलाइज्ड करने का एक अनोखा तरीका प्रदान करता है।
93 views • 2025-04-18
Sanjay Purohit
भारतीय वैज्ञानिक निक्कू मधुसूदन कौन हैं, जिनकी एलियन ग्रह की खोज ने किया कमाल
कैंब्रिज यूनिवर्सिटी की लैब में बैठकर भारतीय मूल के वैज्ञानिक निक्कू मधुसूदन उस सवाल को हल करने के पास पहुंच गए हैं, जिसका जवाब इंसान सदियों से खोज रहा है। उन्होंने धरती से बहुत दूर मौजूद ग्रह पर जीवन के संकेत खोजे हैं।
140 views • 2025-04-18
payal trivedi
WhatsApp New Feature: अब स्टेटस पर लंबी ड्यूरेशन वाली वीडियो शेयर करने की भी मिलेगी सुविधा
व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए एक बड़ा बदलाव करने जा रहा है। जल्द ही व्हाट्सएप स्टेटस पर वीडियो शेयर करने की लिमिट बढ़ जाएगी। अब यूजर्स 90 सेकंड तक के वीडियो स्टेटस शेयर कर सकेंगे, जो पहले 60 सेकंड तक सीमित थी।
94 views • 2025-04-16
Sanjay Purohit
WhatsApp Web यूजर्स सावधान! भारत सरकार की चेतावनी- तुरंत करें अपडेट वरना हो सकता है डेटा चोरी
सिर्फ मोबाइल में नहीं, बल्कि अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में भी इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। खासकर वो लोग जो ऑफिस या वर्क फ्रॉम होम के दौरान WhatsApp Web या Desktop App का इस्तेमाल करते हैं, उन्हें अब सावधान रहने की जरूरत है।
119 views • 2025-04-11
...