Republic Day Sale: iPhone 16 सीरीज पर तगड़ी छूट, बहुत कम दाम में खरीदने का मौका
Flipkart ने एनुअल रिपब्लिक डे मोनुमेंटल सेल का एलान कर दिया है। सेल में तमाम डिवाइस पर तगड़े डिस्काउंट ऑफर किए जाएंगे। फ्लिपकार्ट से आईफोन 16 सीरीज के सभी मॉडल्स को अच्छी बचत के साथ खरीदने का भी मौका मिलेगा।
payal trivedi
Created AT: 12 जनवरी 2025
5287
0
Flipkart ने एनुअल रिपब्लिक डे मोनुमेंटल सेल का एलान कर दिया है। सेल में तमाम डिवाइस पर तगड़े डिस्काउंट ऑफर किए जाएंगे। फ्लिपकार्ट से आईफोन 16 सीरीज के सभी मॉडल्स को अच्छी बचत के साथ खरीदने का भी मौका मिलेगा। अगर आप नया iPhone लेने की तैयारी कर रहे हैं, तो आपको इस सेल को बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहिए। सेल में मौका मिस न हो जाए इसलिए आपको अभी से तैयारी कर लेनी चाहिए। हम यहां उन iPhone मॉडल्स के बारे में बता रहे हैं, जिन पर सबसे अधिक छूट मिलने की उम्मीद है। साथ ही सेल कब से लाइव होने वाली है। वह भी यहां जानेंगे।
कब लाइव होगी Flipkart Sale
सेल लाइव होने से पहले फ्लिपकार्ट ने कुछ बेहतरीन डील्स को टीज करना शुरू कर दिया है। यह सेल 14 जनवरी 2025 से आम यूजर्स के लिए लाइव होने वाली है। हालांकि फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर्स को 13 जनवरी से सेल का एक्सेस मिल जाएगा। जिससे उनके पास खरीदारी करने का ज्यादा मौका होगा।iPhone 16 डिस्काउंट
iPhone 16 को सितंबर में 79,900 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। अब Flipkart की आधिकारिक लिस्टिंग से पता चलता है कि iPhone 16 सेल के दौरान 67,900 रुपये में उपलब्ध होगा। इसका मतलब है कि डिवाइस पर 22,000 रुपये की छूट है।iPhone 16 Plus पर ऑफर
सेल के दौरान iPhone 16 Plus की कीमत 73,999 रुपये होने की उम्मीद है। यह इसकी असल कीमत 89,900 रुपये से 15,901 रुपये कम है।iPhone 16 Pro पर छूट
हाई-एंड iPhone 16 Pro के भी सेल में कम दाम में बिकने की उम्मीद है। सेल के दौरान इसकी कीमत 1,02,900 रुपये होगी, जो असल कीमत 1,19,900 रुपये से कम है। इसका मतलब है कि इस पर 17,000 रुपये की छूट मिलेगी।iPhone 16 Pro Max भी कम दाम में
लॉन्च के समय 1,44,900 रुपये की कीमत वाले हाई-एंड iPhone 16 Pro Max को 1,27,900 रुपये की प्रभावी कीमत पर लिस्ट किया जाएगा, जिससे ग्राहकों को 17,000 रुपये की बचत होगी।चूक न जाए मौका
सेल में जल्द से जल्द खरीदारी करनी होगी। क्योंकि डिस्काउंट के चलते लोगों में हड़बड़ी मची होगी। इसलिए आपको सेल से पहले ही अपने कार्ड्स को फ्लिपकार्ट पर सेव करना होगा। ताकि सेल लाइव होते ही डील मिस न हो। इस डील को और भी बेहतर बनाने के लिए बैंक ऑफर और एक्सचेंज डिस्काउंट भी जोड़ सकते हैं।ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम