Rajasthan News: बीजेपी प्रदेश महामंत्री जितेंद्र गोठवाल का पूर्व सीएम को लेकर बड़ा बयान, कहा- 'अशोक गहलोत देश के सबसे झूठे मुख्यमंत्री'
भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री व खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी बीजेपी की ओर भाग कर आ रही है।
Img Banner
profile
payal trivedi
Created AT: 05 मार्च 2024
7939
0
...
Jaipur: भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री व खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल (Rajasthan News) ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी बीजेपी की ओर भाग कर आ रही है। वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में विश्वास करके आ रहे हैं। 70 प्रतिशत कांग्रेस विधायक मेरे संपर्क में हैं, लेकिन दल-बदल कानून आड़े आ रहा है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भी हमला बोला। गोठवाल ने गलोत को देश का सबसे झूठा मुख्यमंत्री बताया। गोठवाल ने कहा कि कांग्रेस नेताओं की भाजपा में जाने की होड़ मची हुई है, लेकिन दल-बदल कानून आड़े आ रहा है। बीजेपी की नीति से प्रभावित होकर ये लोग आ रहे हैं।

अशोक गहलोत को लेकर कही ये बड़ी बात

गोठवाल ने कहा कि अशोक गहलोत देशभर में सबसे झूठे मुख्यमंत्री रहे। झूठी घोषणाओं पर कांग्रेस ने 5 साल निकाल दिए हैं। शुरू में योजनाएं लागू नहीं की। आखिरी छह में झूठी घोषणाएं की जबकि हमारे मुख्यमंत्री ने सरकार बनते ही 2 महीने में पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) को लागू किया। हमने किसान सम्मान निधि बढ़ाने की बात कही जो 60 दिन में बढ़ाई। हमने सस्ता सिलेंडर की बात की, सरकार बनते ही सस्ता सिलेंडर दिया।

33 प्रतिशत महिलाओं को टिकट देंगे

गोठवाल ने कहा कि बीजेपी लोकसभा में 33 प्रतिशत महिलाओं (Rajasthan News) को टिकट देगी। इस पर प्रधानमंत्री मोदी लगे हुए हैं। बीजेपी महिलाओं का सम्मान करती है। इसलिए अब उनकी भागीदारी लोकसभा चुनावों में भी बढ़ाना चाहती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी कार्यकर्ताओं को एक बात कही है कि सरकार की सभी योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाने के लिए 24 घंटे काम करना चाहिए। आज हम काम करते हैं इसकी वजह से पूरा का पूरा पैसा जनता को जाता है। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी कहते थे कि कांग्रेस के राज में सिर्फ 15 पैसे ही जनता को जाता है। हमने सरकार बनने के जनहित में योजनाओं को लागू किया है। चाहे ईआरसीपी हो, सस्ता सिलेंडर हो, किसान सम्मान निधि हो।

भाजपा कार्यालय में किया जाएगा स्वागत

गोठवाल खंडार जाते समय टोंक में रुके थे। भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पराणा के नेतृत्व में टोंक भाजपा कार्यालय में उनका स्वागत किया गया। जितेंद्र गोठवाल ने कहा कि पार्टी ने मुझे जिम्मेदारी कार्यकर्ता के नाते दी है, उसको कार्यकर्ता के नाते निभाऊंगा। उन्होंने प्रदेश की सभी 25 सीटें जीतने का दावा किया। उन्होंने कहा, भारतीय जनता पार्टी बूथ से लेकर प्रदेश स्तर, राष्ट्रीय स्तर तक बारह महीने तक काम करती है।

ये नेता रहे मौजूद

इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पराणा, नमो एप प्रदेश सह संयोजक विशाल पार्थ, आने प्रदेश कार्यसमिति सदस्य लक्ष्मी जैन, जिला महामंत्री विष्णु शर्मा, प्रभु बाडोलिया, नीलिमा आमेरा, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष बबलू टैंकर, मंडल अध्यक्ष धोलू गुर्जर, किशनगोपाल जाट, रामकिशन गुर्जर, अनिल शर्मा, नमो गौतम, नंद लाल गुर्जर, उमराव सिंह, उपप्रधान रामकेश मीणा, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष श्योराज जाट, मीडिया प्रभारी कमलेश यादव, आई टी संयोजक लोकेश गुप्ता, सोशल मीडिया संयोजक गणेश सैनी, शंकर विजय, रविन्द्र कुमावत, रामचरण कठमाणा, गुलाब तंवर, शिवराज गोरा, मनीष सिसोदिया, सुरेश काचरिया, चौथमल जाट, हनुमान बैरवा, विक्रम फुलवादिया, दशरथ भाटी, मुकेश गौतम बाबू लाल दाखिया,केदार गुर्जर, भरोस केवट,विनय सिंह ताखर सहित अन्य मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

Rajasthan

See all →
Durgesh Vishwakarma
सीएम भजनलाल शर्मा ने पहलगाम हमले में मारे गए नीरज उधवानी को दी श्रद्धांजलि
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए राजस्थान के नीरज उधवानी को अंतिम विदाई देने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शोकसंतप्त परिवार से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का भरोसा दिया। आपको बता दें कि, इस दौरान माहौल बेहद भावुक हो गया।
63 views • 2025-04-24
Ramakant Shukla
जयपुर में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत
जयपुर में नेशनल हाइवे पर बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक जयपुर के मनोहरपुर-दौसा राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार और ट्रेलर के बीच हुई टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई। कार में सवार सभी लोग खाटू श्याम मंदिर दर्शन करने जा रहे थे।
42 views • 2025-04-13
Sanjay Purohit
विदेशी लड़कियों का होली पर देसी अंदाज हुआ वायरल
होली का त्यौहार पूरी दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुका है और इसे मनाने के लिए देश-विदेश से हजारों पर्यटक धार्मिक नगरी पुष्कर पहुंचते हैं। राजस्थान के पुष्कर में होली का जश्न दुनियाभर में मशहूर है।
170 views • 2025-03-15
Ramakant Shukla
राजस्थान में 32 फीट गहरे बोरवेल में गिरा 5 साल का बच्चा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
राजस्थान के झालावाड़ जिले में रविवार को एक 5 साल का बच्चा 32 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया. इस घटना के बाद प्रशासन ने तुरंत बचाव अभियान शुरू कर दिया. घटना दोपहर करीब 1:15 बजे की है, जब प्रहलाद नाम का बच्चा खेत में खेल रहा था. खेलते समय वह एक पत्थर की स्लैब पर बैठा था, तभी अचानक संतुलन बिगड़ने से बोरवेल में गिर गया. उस वक्त उसके माता-पिता खेत के दूसरी तरफ काम में व्यस्त थे.
304 views • 2025-02-24
Ramakant Shukla
मुफ्त बिजली 100 यूनिट से बढ़ाकर 150 यूनिट, साथ में फ्री सोलर... राजस्थान बजट में बड़े ऐलान
राजस्थान की वित्त मंत्री दीया कुमारी ने विधानसभा में बजट पेश कर रही है. इस बजट में पेयजल, सोलर, बिजली, रूरल डेवलपमेंट और सड़कों की कनेक्टिविटी पर फोकस किया गया है. दीया कुमार ने बजट पढ़ते हुए मुख्यमंत्री शहरी जल जीवन मिशन की घोषणा की. उन्होंने बताया कि सीएम जल जीवन मिशन के अंतर्गत दो लाख घरों में पेयजल कनेक्शन, एक हजार ट्यूबवेल और 1500 हैंडपंप लगाएंगे. उन्होंने मुफ्त बिजली यूनिट को 100 से बढ़ाकर 150 करने का ऐलान किया है.
400 views • 2025-02-19
payal trivedi
भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर बनेगी 1500KM लंबी सड़क, राजस्थान-पंजाब में सेना को गाड़ी से गश्त करना आसान होगा
राजस्थान-पंजाब से लगते भारत-पाक बॉर्डर से अब पड़ोसी देश पाकिस्तान पर नजर रखना आसान होगा। गश्त करते जवानों के पैर अब रेत-मिट्‌टी में नहीं धंसेंगे।
400 views • 2025-02-10
Durgesh Vishwakarma
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा - जनता से किए गए वादों को पूरा कर रही बीजेपी सरकार
राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि नए विधायकों को सदन में पूरा मौका मिले तथा वरिष्ठ विधायकों के अनुभव का उपयोग करते हुए सदन की स्वस्थ परम्पराएं कायम रखी जाए।
206 views • 2025-01-31
payal trivedi
लिव इन में रहने वाले कपल के लिए Rajasthan HighCourt का बड़ा आदेश, कही ये बड़ी बात
राजस्थान हाई कोर्ट ने लिव इन रिलेशन में रहने वाले कपल के लिए सरकार को एक आदेश दिया है। राजस्थान हाई कोर्ट की एक पीठ ने राज्य सरकार को लिव-इन रिलेशनशिप को रजिस्ट्रेशन करने के लिए एक वेब पोर्टल लॉन्च करने का निर्देश दिया है।
221 views • 2025-01-30
Ramakant Shukla
भजनलाल सरकार ने 9 नए जिले किए रद्द, तीनों संभाग भी निरस्त
राजस्थान की भजनलाल सरकार ने पिछली अशोक गहलोत सरकार के दौरान घोषित 9 नए जिलों को रद्द करने का बड़ा फैसला लिया है. इसके साथ ही तीनों नए संभाग भी समाप्त कर दिए गए हैं. राजस्थान सरकार ने जिन 9 जिलों को रद्द कर दिया है, उनमें- दूदू, केकड़ी, शाहपुरा, नीमकाथाना, गंगापुरसिटी, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, अनूपगढ़, सांचौर जिले शामिल हैं. अब राजस्थान में अब राजस्थान में 7 संभाग और 41 जिले रहेंगे.
8397 views • 2024-12-28
Ramakant Shukla
भजनलाल सरकार ने 9 नए जिले किए रद्द, तीनों संभाग भी निरस्त
राजस्थान की भजनलाल सरकार ने पिछली अशोक गहलोत सरकार के दौरान घोषित 9 नए जिलों को रद्द करने का बड़ा फैसला लिया है. इसके साथ ही तीनों नए संभाग भी समाप्त कर दिए गए हैं. राजस्थान सरकार ने जिन 9 जिलों को रद्द कर दिया है, उनमें- दूदू, केकड़ी, शाहपुरा, नीमकाथाना, गंगापुरसिटी, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, अनूपगढ़, सांचौर जिले शामिल हैं. अब राजस्थान में अब राजस्थान में 7 संभाग और 41 जिले रहेंगे.
7811 views • 2024-12-28
...