मुफ्त बिजली 100 यूनिट से बढ़ाकर 150 यूनिट, साथ में फ्री सोलर... राजस्थान बजट में बड़े ऐलान
राजस्थान की वित्त मंत्री दीया कुमारी ने विधानसभा में बजट पेश कर रही है. इस बजट में पेयजल, सोलर, बिजली, रूरल डेवलपमेंट और सड़कों की कनेक्टिविटी पर फोकस किया गया है. दीया कुमार ने बजट पढ़ते हुए मुख्यमंत्री शहरी जल जीवन मिशन की घोषणा की. उन्होंने बताया कि सीएम जल जीवन मिशन के अंतर्गत दो लाख घरों में पेयजल कनेक्शन, एक हजार ट्यूबवेल और 1500 हैंडपंप लगाएंगे. उन्होंने मुफ्त बिजली यूनिट को 100 से बढ़ाकर 150 करने का ऐलान किया है.
Img Banner
profile
Ramakant Shukla
Created AT: 19 फरवरी 2025
2003
0
...

राजस्थान की वित्त मंत्री दीया कुमारी ने विधानसभा में बजट पेश कर रही है. इस बजट में पेयजल, सोलर, बिजली, रूरल डेवलपमेंट और सड़कों की कनेक्टिविटी पर फोकस किया गया है. दीया कुमार ने बजट पढ़ते हुए मुख्यमंत्री शहरी जल जीवन मिशन की घोषणा की. उन्होंने बताया कि सीएम जल जीवन मिशन के अंतर्गत दो लाख घरों में पेयजल कनेक्शन, एक हजार ट्यूबवेल और 1500 हैंडपंप लगाएंगे. उन्होंने मुफ्त बिजली यूनिट को 100 से बढ़ाकर 150 करने का ऐलान किया है.

रूरल डेवलपमेंट पर खर्च होंगे 425 करोड़

वित्त मंत्री ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल के लिए 425 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. जन घोषणा पत्र की 58 फीसदी और बजट घोषणा की 73 फीसदी वादों की क्रियान्विति सुनिश्चित की है. प्रदेशवासियों को आने वाले समय में पेयजल संकट ना हो इसके लिए 1000 ट्यूबवेल और दो लाख घरों में पानी के कनेक्शन लगाए जाएंगे. 425 करोड़ रुपए से अधिक के काम होंगे.

लगाएं जाएंगे मुफ्त सोलर- वित्त मंत्री

वहीं, ऊर्जा क्षेत्र में प्रदेश के आत्मनिर्भर बनाने के लिए 6000 से अधिक मेगावाट के उत्पादन की घोषणा की है और कहा कि जिनको मुफ़्त बिजली मिल रही है, उनके घर मुफ़्त सोलर लगाए जाएंगे. जिनके घर पर सोलर प्लांट की जगह नहीं है, उनके लिए सामुदायिक सोलर प्लांट लगेंगे. मुफ्त बिजली 100 यूनिट से बढ़ाकर 150 यूनिट देने का ऐलान किया है. और 1050 पदों पर संविदा कर्मचारियों के भर्ती किए जाने की भी घोषणा की है.

15 शहरों में बनेंगे रिंग रोड

उन्होंने सड़कों को दुरुस्त करने पर जोर देते हुए ROB स्टेट, हाईवेज, ब्रिज, रिपेयर की घोषणा है. आगामी वर्ष में 5 हजार करोड़ के काम किए जाएंगे.

वित्त मंत्री ने प्रदेश के प्रमुख शहरों में हैवी ट्रैफिक के दबाव से राहत दिलाते हुए सड़क सुरक्षा एवं सुचारु आगमन के लिए बालोतरा, जैसलमेर, जालौर, सीकर, बांसवाड़ा और डीआईजी समेत 15 शहरों में रिंग रोड के निर्माण का प्रस्ताव दीया है. इसके लिए डीपीआर बनाने के लिए 50 करोड़ का प्रावधान है. साथ ही प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के लिए 10 करोड़ रुपये डेजर्ट क्षेत्र को 15 करोड रुपये दिए जाएंगे.

दीया कुमारी ने जयपुर में मेट्रो फेज टू के लिए 12000 करोड़ रुपये के बजट का ऐलान किया है. शहर और गांवों के लिए 500-500 नई बसें चलाई जाएंगी. जिलों में पंच तत्व के विकास के लिए 550 करोड़ का प्रावधान है.

इसके इतर डांग मेवात क्षेत्र के लिए 50 करोड़ की राशि बढ़ाकर 100 करोड़ कर दी गई है.

वित्त मंत्री ने खुशहाल किसान-समृद्ध राजस्थान के अंतर्गत 50,000 कृषि और 5 लाख नए कृषि कनेक्शन देने की घोषणा की है. साथ ही स्वामित्व योजना के तहत 2 लाख नए जमीन के पट्टे वितरित करने की घोषणा की है.

नवगठित नगरीय निकायों के लिए आगामी वित्त वर्ष में महिलाओं के लिए 500 पिंक टॉयलेट्स का 175 करोड़ की लागत से निर्माण कराया जाएगा.

दीया कुमारी ने मुख्यमंत्री थार सीमा क्षेत्र योजना प्रारंभ करने की घोषणा करते हुए इसके लिए 150 करोड़ रुपये के बजट की घोषणा घोषणा की है.

वित्त मंत्री ने आदिवासी इलाकों में ईको टूरिज्म पर आधारित ट्राइबल टूरिज्म सर्किट और प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 975 करोड़ की घोषणा की है.

एक साल में 1.25 लाख भर्तियां

बजट में बताया गया है कि राजस्थान सरकार वरिष्ठ नागरिकों को धार्मिक यात्रा कराएगी. इस योजना के अंतर्गत 50 हज़ार यात्रियों को ट्रेन और 6 हज़ार यात्रियों को हवाई जहाज से यात्रा कराई जाएगी.

युवाओं को ध्यान में रखते हुए सरकार ने एक लाख 25 हजार पदों पर नई सरकारी नौकरी की घोषणा की है.

ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

Rajasthan

See all →
Sanjay Purohit
वसुंधरा के बाद सीएम भजनलाल शर्मा ने की पीएम मोदी से मुलाकात, सियासी हलचल तेज
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संसद भवन परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। करीब 40 मिनट चली इस मुलाकात में राज्य की विकास परियोजनाएं, संगठनात्मक फीडबैक और हालिया प्रशासनिक गतिविधियों पर चर्चा की गई।
83 views • 23 hours ago
Ramakant Shukla
झालावाड़ में सरकारी स्कूल की छत गिरने से 7 बच्चों की मौत, सीएम ने दिए जांच के आदेश
राजस्थान के झालावाड़ जिले में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। मनोहरथाना ब्लॉक के पिपलोदी गांव स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की छत अचानक गिर गई, जिसके साथ दीवार भी ढह गई। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 7 बच्चों की मौत हो चुकी है, जबकि कई अन्य बच्चों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए हैं।
145 views • 2025-07-25
Ramakant Shukla
क्लासरूम में पढ़ रहे थे बच्चे, अचानक गिर गई सरकारी स्कूल की छत, 4 बच्चों की मौत, राजस्थान में बड़ा हादसा
राजस्थान के झालावाड़ में एक सरकारी स्कूल में बड़ा हादसा हुआ है। यहां स्कूल की छत अचानक गिर गई, जिसमें 4 बच्चों की मौत हो गई और कई अन्य बच्चे मलबे के नीचे दब गए। हादसे के बाद 17 बच्चों के घायल होने की सूचना मिली है, जिनमें से कई की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
96 views • 2025-07-25
Sanjay Purohit
AC कोच में अचानक फैली चिंगारी, देखते-देखते भड़क उठी भयानक आग
राजस्थान के अजमेर जिले में जोन्सगंज रेलवे कारखाने में सोमवार देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। यहां ट्रेन के डिब्बों की मरम्मत का काम जारी था कि अचानक एक एसी कोच में वेल्डिंग के दौरान चिंगारी फैल गई और आग लग गई।
146 views • 2025-07-08
Ramakant Shukla
दौसा-मनोहरपुर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, दूल्हा-दुल्हन समेत 5 की मौत
राजस्थान के जयपुर के दौसा-मनोहरपुर NH पर भीषण सड़क हादसा हो गया। बता दें, भट्काबास गांव के पास एक कैंटर और गाड़ी के बीच भयंकर टक्कर हो गई, जिसमें 5 की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में दूल्हा-दुल्हन की भी मौत हुई है। जबकि कई गंभीर रूप से घायल हो गए।
264 views • 2025-06-11
Ramakant Shukla
राजस्थान के टोंक में बड़ा हादसा... बनास नदी में डूबने से जयपुर के 8 युवकों की मौत
राजस्थान के टोंक जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां बनास नदी में नहाने के दौरान आठ युवकों की डूबने से मौत हो गई. यह हादसा मंगलवार को हुआ, जब जयपुर से करीब 25 साल की उम्र के 11 लड़कों का एक समूह टोंक घूमने के लिए पहुंचा था.
176 views • 2025-06-10
Ramakant Shukla
राजस्थान बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं का रिजल्ट आज घोषित कर दिया है. इस साल 10वीं क्लास की परीक्षा में 93.6 परसेंट छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं
835 views • 2025-05-28
Ramakant Shukla
राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज 22 मई 2025 को कक्षा 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। बोर्ड ने तीनों संकाय- विज्ञान, वाणिज्य और कला के परिणाम एक साथ जारी किए हैं। कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 6 मार्च से 7 अप्रैल 2025 के बीच आयोजित की गई थीं।
1139 views • 2025-05-22
Sanjay Purohit
वीरभूमि बीकानेर से आज पीएम मोदी भरेंगे हुंकार, राष्ट्र रक्षा, चेतावनी और विकास पर होगी बात
ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के बाद पीएम मोदी वीर भूमि से स्पष्ट संदेश देंगे कि भारत अब आतंक का मुंहतोड़ जवाब देने वाला राष्ट्र है। वे 26 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।
2569 views • 2025-05-22
Durgesh Vishwakarma
आज राजस्थान के इन 18 जिलों में होगी बारिश !
राजस्थान में गुरुवार को पूरे दिन आंधी-बारिश का दौर चला। जिलों में सुबह से ही मौसम में बदलाव देखने को मिला। वहीं दोपहर बाद जयपुर, अलवर, टोंक, अजमेर, भीलवाड़ा और दौसा सहित अन्य जिलों में बारिश हुई।
1857 views • 2025-05-09
...