मुफ्त बिजली 100 यूनिट से बढ़ाकर 150 यूनिट, साथ में फ्री सोलर... राजस्थान बजट में बड़े ऐलान
राजस्थान की वित्त मंत्री दीया कुमारी ने विधानसभा में बजट पेश कर रही है. इस बजट में पेयजल, सोलर, बिजली, रूरल डेवलपमेंट और सड़कों की कनेक्टिविटी पर फोकस किया गया है. दीया कुमार ने बजट पढ़ते हुए मुख्यमंत्री शहरी जल जीवन मिशन की घोषणा की. उन्होंने बताया कि सीएम जल जीवन मिशन के अंतर्गत दो लाख घरों में पेयजल कनेक्शन, एक हजार ट्यूबवेल और 1500 हैंडपंप लगाएंगे. उन्होंने मुफ्त बिजली यूनिट को 100 से बढ़ाकर 150 करने का ऐलान किया है.
Img Banner
profile
Ramakant Shukla
Created AT: 19 फरवरी 2025
337
0
...

राजस्थान की वित्त मंत्री दीया कुमारी ने विधानसभा में बजट पेश कर रही है. इस बजट में पेयजल, सोलर, बिजली, रूरल डेवलपमेंट और सड़कों की कनेक्टिविटी पर फोकस किया गया है. दीया कुमार ने बजट पढ़ते हुए मुख्यमंत्री शहरी जल जीवन मिशन की घोषणा की. उन्होंने बताया कि सीएम जल जीवन मिशन के अंतर्गत दो लाख घरों में पेयजल कनेक्शन, एक हजार ट्यूबवेल और 1500 हैंडपंप लगाएंगे. उन्होंने मुफ्त बिजली यूनिट को 100 से बढ़ाकर 150 करने का ऐलान किया है.

रूरल डेवलपमेंट पर खर्च होंगे 425 करोड़

वित्त मंत्री ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल के लिए 425 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. जन घोषणा पत्र की 58 फीसदी और बजट घोषणा की 73 फीसदी वादों की क्रियान्विति सुनिश्चित की है. प्रदेशवासियों को आने वाले समय में पेयजल संकट ना हो इसके लिए 1000 ट्यूबवेल और दो लाख घरों में पानी के कनेक्शन लगाए जाएंगे. 425 करोड़ रुपए से अधिक के काम होंगे.

लगाएं जाएंगे मुफ्त सोलर- वित्त मंत्री

वहीं, ऊर्जा क्षेत्र में प्रदेश के आत्मनिर्भर बनाने के लिए 6000 से अधिक मेगावाट के उत्पादन की घोषणा की है और कहा कि जिनको मुफ़्त बिजली मिल रही है, उनके घर मुफ़्त सोलर लगाए जाएंगे. जिनके घर पर सोलर प्लांट की जगह नहीं है, उनके लिए सामुदायिक सोलर प्लांट लगेंगे. मुफ्त बिजली 100 यूनिट से बढ़ाकर 150 यूनिट देने का ऐलान किया है. और 1050 पदों पर संविदा कर्मचारियों के भर्ती किए जाने की भी घोषणा की है.

15 शहरों में बनेंगे रिंग रोड

उन्होंने सड़कों को दुरुस्त करने पर जोर देते हुए ROB स्टेट, हाईवेज, ब्रिज, रिपेयर की घोषणा है. आगामी वर्ष में 5 हजार करोड़ के काम किए जाएंगे.

वित्त मंत्री ने प्रदेश के प्रमुख शहरों में हैवी ट्रैफिक के दबाव से राहत दिलाते हुए सड़क सुरक्षा एवं सुचारु आगमन के लिए बालोतरा, जैसलमेर, जालौर, सीकर, बांसवाड़ा और डीआईजी समेत 15 शहरों में रिंग रोड के निर्माण का प्रस्ताव दीया है. इसके लिए डीपीआर बनाने के लिए 50 करोड़ का प्रावधान है. साथ ही प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के लिए 10 करोड़ रुपये डेजर्ट क्षेत्र को 15 करोड रुपये दिए जाएंगे.

दीया कुमारी ने जयपुर में मेट्रो फेज टू के लिए 12000 करोड़ रुपये के बजट का ऐलान किया है. शहर और गांवों के लिए 500-500 नई बसें चलाई जाएंगी. जिलों में पंच तत्व के विकास के लिए 550 करोड़ का प्रावधान है.

इसके इतर डांग मेवात क्षेत्र के लिए 50 करोड़ की राशि बढ़ाकर 100 करोड़ कर दी गई है.

वित्त मंत्री ने खुशहाल किसान-समृद्ध राजस्थान के अंतर्गत 50,000 कृषि और 5 लाख नए कृषि कनेक्शन देने की घोषणा की है. साथ ही स्वामित्व योजना के तहत 2 लाख नए जमीन के पट्टे वितरित करने की घोषणा की है.

नवगठित नगरीय निकायों के लिए आगामी वित्त वर्ष में महिलाओं के लिए 500 पिंक टॉयलेट्स का 175 करोड़ की लागत से निर्माण कराया जाएगा.

दीया कुमारी ने मुख्यमंत्री थार सीमा क्षेत्र योजना प्रारंभ करने की घोषणा करते हुए इसके लिए 150 करोड़ रुपये के बजट की घोषणा घोषणा की है.

वित्त मंत्री ने आदिवासी इलाकों में ईको टूरिज्म पर आधारित ट्राइबल टूरिज्म सर्किट और प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 975 करोड़ की घोषणा की है.

एक साल में 1.25 लाख भर्तियां

बजट में बताया गया है कि राजस्थान सरकार वरिष्ठ नागरिकों को धार्मिक यात्रा कराएगी. इस योजना के अंतर्गत 50 हज़ार यात्रियों को ट्रेन और 6 हज़ार यात्रियों को हवाई जहाज से यात्रा कराई जाएगी.

युवाओं को ध्यान में रखते हुए सरकार ने एक लाख 25 हजार पदों पर नई सरकारी नौकरी की घोषणा की है.

ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

Rajasthan

See all →
Sanjay Purohit
विदेशी लड़कियों का होली पर देसी अंदाज हुआ वायरल
होली का त्यौहार पूरी दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुका है और इसे मनाने के लिए देश-विदेश से हजारों पर्यटक धार्मिक नगरी पुष्कर पहुंचते हैं। राजस्थान के पुष्कर में होली का जश्न दुनियाभर में मशहूर है।
108 views • 2025-03-15
Ramakant Shukla
राजस्थान में 32 फीट गहरे बोरवेल में गिरा 5 साल का बच्चा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
राजस्थान के झालावाड़ जिले में रविवार को एक 5 साल का बच्चा 32 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया. इस घटना के बाद प्रशासन ने तुरंत बचाव अभियान शुरू कर दिया. घटना दोपहर करीब 1:15 बजे की है, जब प्रहलाद नाम का बच्चा खेत में खेल रहा था. खेलते समय वह एक पत्थर की स्लैब पर बैठा था, तभी अचानक संतुलन बिगड़ने से बोरवेल में गिर गया. उस वक्त उसके माता-पिता खेत के दूसरी तरफ काम में व्यस्त थे.
244 views • 2025-02-24
Ramakant Shukla
मुफ्त बिजली 100 यूनिट से बढ़ाकर 150 यूनिट, साथ में फ्री सोलर... राजस्थान बजट में बड़े ऐलान
राजस्थान की वित्त मंत्री दीया कुमारी ने विधानसभा में बजट पेश कर रही है. इस बजट में पेयजल, सोलर, बिजली, रूरल डेवलपमेंट और सड़कों की कनेक्टिविटी पर फोकस किया गया है. दीया कुमार ने बजट पढ़ते हुए मुख्यमंत्री शहरी जल जीवन मिशन की घोषणा की. उन्होंने बताया कि सीएम जल जीवन मिशन के अंतर्गत दो लाख घरों में पेयजल कनेक्शन, एक हजार ट्यूबवेल और 1500 हैंडपंप लगाएंगे. उन्होंने मुफ्त बिजली यूनिट को 100 से बढ़ाकर 150 करने का ऐलान किया है.
337 views • 2025-02-19
payal trivedi
भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर बनेगी 1500KM लंबी सड़क, राजस्थान-पंजाब में सेना को गाड़ी से गश्त करना आसान होगा
राजस्थान-पंजाब से लगते भारत-पाक बॉर्डर से अब पड़ोसी देश पाकिस्तान पर नजर रखना आसान होगा। गश्त करते जवानों के पैर अब रेत-मिट्‌टी में नहीं धंसेंगे।
343 views • 2025-02-10
Durgesh Vishwakarma
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा - जनता से किए गए वादों को पूरा कर रही बीजेपी सरकार
राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि नए विधायकों को सदन में पूरा मौका मिले तथा वरिष्ठ विधायकों के अनुभव का उपयोग करते हुए सदन की स्वस्थ परम्पराएं कायम रखी जाए।
138 views • 2025-01-31
payal trivedi
लिव इन में रहने वाले कपल के लिए Rajasthan HighCourt का बड़ा आदेश, कही ये बड़ी बात
राजस्थान हाई कोर्ट ने लिव इन रिलेशन में रहने वाले कपल के लिए सरकार को एक आदेश दिया है। राजस्थान हाई कोर्ट की एक पीठ ने राज्य सरकार को लिव-इन रिलेशनशिप को रजिस्ट्रेशन करने के लिए एक वेब पोर्टल लॉन्च करने का निर्देश दिया है।
167 views • 2025-01-30
Ramakant Shukla
भजनलाल सरकार ने 9 नए जिले किए रद्द, तीनों संभाग भी निरस्त
राजस्थान की भजनलाल सरकार ने पिछली अशोक गहलोत सरकार के दौरान घोषित 9 नए जिलों को रद्द करने का बड़ा फैसला लिया है. इसके साथ ही तीनों नए संभाग भी समाप्त कर दिए गए हैं. राजस्थान सरकार ने जिन 9 जिलों को रद्द कर दिया है, उनमें- दूदू, केकड़ी, शाहपुरा, नीमकाथाना, गंगापुरसिटी, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, अनूपगढ़, सांचौर जिले शामिल हैं. अब राजस्थान में अब राजस्थान में 7 संभाग और 41 जिले रहेंगे.
8346 views • 2024-12-28
Ramakant Shukla
भजनलाल सरकार ने 9 नए जिले किए रद्द, तीनों संभाग भी निरस्त
राजस्थान की भजनलाल सरकार ने पिछली अशोक गहलोत सरकार के दौरान घोषित 9 नए जिलों को रद्द करने का बड़ा फैसला लिया है. इसके साथ ही तीनों नए संभाग भी समाप्त कर दिए गए हैं. राजस्थान सरकार ने जिन 9 जिलों को रद्द कर दिया है, उनमें- दूदू, केकड़ी, शाहपुरा, नीमकाथाना, गंगापुरसिटी, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, अनूपगढ़, सांचौर जिले शामिल हैं. अब राजस्थान में अब राजस्थान में 7 संभाग और 41 जिले रहेंगे.
7745 views • 2024-12-28
Sanjay Purohit
अजमेर दरगाह इलाके में चला बुलडोजर तो मच गया हाहाकार
ख्वाजा गरीब नवाज के 813वें उर्स से पहले दरगाह क्षेत्र में नगर निगम ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। दरगाह थाना पुलिस के सहयोग से अंदरकोट, अढ़ाई दिन का झोपड़ा, दिल्ली गेट सहित अन्य इलाकों में अतिक्रमण हटाया गया।
6533 views • 2024-12-26
Ramakant Shukla
जयपुर : LPG और CNG ट्रक में भीषण टक्कर, 5 लोग जिंदा जले, कई गाड़ियों में भी लगी आग
राजधानी जयपुर में आज सुबह भीषण हादसा हो गया. यहां एक LPG और CNG ट्रक में भीषण टक्कर हो गई. हादसा इतना भयावह था कि इसकी चपेट में आए 5 लोग जिंदा जल गए और उनकी दर्दनाक मौत हो गई. दुर्घटना में 40 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए जयपुर के सवाई मान सिंह हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
8410 views • 2024-12-20
...