राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि बीजेपी सरकार जनता से किए गए वादों को पूरा कर रही है। एक साल के कार्यकाल में सरकार ने अपने 'संकल्प पत्र' के 50 से 55 प्रतिशत वादे पूरे कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पार्टी के घोषणा संकल्प पत्र के 50 से 55 प्रतिशत वादे पूरे कर चुकी है।
एक साल में सरकार का 'प्रदर्शन' अच्छा रहा है
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमने किसान, महिला, युवा एवं मजदूर सहित हर वर्ग के लिए काम किए हैं तथा इतने कम समय में सभी काम धरातल पर उतर भी रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि जनता की आवश्यकताओं को पूरा करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा बीते एक साल में सरकार का 'प्रदर्शन' अच्छा रहा है। सीएम शर्मा ने आगे कहा कि विधानसभा के आगामी सत्र में सरकार की इन सभी उपलब्धियों को सदन में मजबूती के साथ रखा जाए।
नए विधायकों को सदन में पूरा मौका मिले
राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि नए विधायकों को सदन में पूरा मौका मिले तथा वरिष्ठ विधायकों के अनुभव का उपयोग करते हुए सदन की स्वस्थ परम्पराएं कायम रखी जाए। उन्होंने विधायकों से विधानसभा में अपनी नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने, सदन में सरकार के निर्णयों को मजबूती से रखने, विधानसभा के नियम-प्रक्रियाओं का समुचित अध्ययन सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की।